वन्दे भारत 24 : होशियारपुर के मॉडल टाउन में शनिवार रात दो नकाबपोश हमलावरों ने एनआरआई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिकंद उर्फ सैम के घर पर फायरिंग कर दी। हमलावरों ने उनके घर के गेट पर दो राउंड फायर किए। यह घटना घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
मीडिया से बातचीत में सिकंद ने बताया कि इस साल मार्च से ही उनके परिवार को धमकी मिल रही थी। जब उन्हें पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी से ग्रेनेड हमले की धमकी मिली थी तो पुलिस ने उनकी सुरक्षा के लिए दो गार्ड तैनात किए थे। हालांकि रात की ड्यूटी पर तैनात गार्ड शारीरिक रूप से अक्षम है, जो जवाबी कार्रवाई नहीं कर सका न ही आरोपियों का पीछ कर पाया। सिकंद का आरोप कि उन्हें लगातार धमकी भरी कॉल आती हैं। उन पर और उनके परिवार पर छह-सात बार हमला हो चुका है, लेकिन उनकी बार-बार अपील के बावजूद पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि मार्च में उनके घर पर एक पुलिस वाहन और चार गार्ड तैनात किए गए थे, लेकिन बाद में वाहन और गार्ड हटा लिए गए। अब दो गार्ड तैनात किए गए जिनमें से एक दिव्यांग है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पुलिस को उन संदिग्धों के नाम बताए हैं, जो इस हमले के पीछे हो सकते हैं। वहीं, जांच अधिकारी दीपांकर सिंह ने मीडिया को बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली है। हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
