
29,OCTOBER
रिश्वतखोरी मामले में गिरफ्तार रोपड़ रेंज के पूर्व डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। CBI ने अब उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) का नया केस दर्ज किया है। भुल्लर फिलहाल चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं।
जानकारी के अनुसार, 16 अक्टूबर को सीबीआई ने उन्हें एक रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता की शिकायत पर हुई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि भुल्लर ने कारोबारी से अवैध वसूली की कोशिश की थी। गिरफ्तारी के दौरान सीबीआई को भुल्लर की कोठी से 7.50 करोड़ रुपये नकद, 2.50 किलो सोना, 26 लग्जरी घड़ियां, 108 शराब की महंगी बोतलें, और कई संपत्तियों के कागज़ात बरामद हुए थे।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार, बरामद संपत्तियों और नकदी का मूल्य भुल्लर की वैध आय से कई गुना अधिक है, जिसके चलते अब उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज किया गया है। जांच एजेंसी ने इस केस में वित्तीय रिकॉर्ड, बैंक खाते और निवेश से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी है।
वहीं, सीबीआई ने इस मामले में बिचौलिए कृष्नु को भी गिरफ्तार किया है और उसे 9 दिन की रिमांड पर लिया गया है। यह रिमांड भुल्लर की 14 दिन की न्यायिक हिरासत खत्म होने से दो दिन पहले मिली है।
भुल्लर की अगली न्यायालय में पेशी 31 अक्टूबर को होनी है। माना जा रहा है कि सीबीआई इस दौरान अदालत में नए सबूत और संपत्तियों का ब्यौरा पेश कर सकती है।


















































































