
जालंधर। जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में राजनीतिक हलचल के बीच एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। ट्रस्ट की सरकारी इनोवा कार (नंबर PB-08-BH-5700) पिछले करीब एक साल से दफ्तर से गायब बताई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि यह वही गाड़ी है जिसे साल 2024 में आधिकारिक तौर पर कंडम घोषित कर दिया गया था।
अफसर को अलॉट थी इनोवा
रिकॉर्ड के मुताबिक यह इनोवा कुछ साल पहले एक अधिकारी को अलॉट की गई थी। बाद में इसे अनफिट घोषित कर दिया गया। बावजूद इसके न तो कार की लोकेशन स्पष्ट है और न ही इसके गायब होने पर कोई जांच या एफआईआर दर्ज की गई है।
गायब गाड़ी पर डीज़ल का खर्च!
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस गायब इनोवा के नाम पर अब भी ट्रस्ट से हर महीने डीज़ल का भुगतान किया जा रहा है। सवाल उठ रहा है कि जब यह गाड़ी कंडम हो चुकी है और दफ्तर में मौजूद भी नहीं, तो डीज़ल किसके लिए जारी हो रहा है? क्या इसकी लॉगबुक आज भी भरी जा रही है?
इस पूरे मामले पर फिलहाल कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है।


















































































