जालंधर। नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान ‘युद्ध नशियां विरुद्ध’ के तहत कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई की है। बीते चार दिनों में शहर के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर पुलिस ने नशा सप्लाई नेटवर्क को तोड़ने के प्रयास तेज किए।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया और एनडीपीएस एक्ट के तहत 9 एफआईआर दर्ज कीं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक के पास से वाणिज्यिक मात्रा की हेरोइन बरामद हुई। कुल मिलाकर पुलिस ने 305.80 ग्राम हेरोइन और 15 नशीले कैप्सूल जब्त किए।
पुलिस ने सिर्फ तस्करों को ही निशाने पर नहीं लिया, बल्कि नशा पीड़ितों के पुनर्वास पर भी जोर दिया। अभियान के दौरान 16 नशे के आदी व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें उपचार हेतु भेजा गया, जिनमें से 6 को ओओएटी केंद्रों और 10 को नशामुक्ति केंद्रों में भर्ती कराया गया।
कमिश्नरेट पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, जिसमें नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के साथ-साथ नशा पीड़ितों को नई जिंदगी देने के प्रयास भी जारी रहेंगे।
