Breaking News
2025 में मिलेगा जालंधर को नया मेयर पिता विधायक थे, तो थाली में परोसकर मिली यूथ कांग्रेस की प्रधानगी सत्यनारायण मंदिर में पार्षदों का भव्य स्वागत, बैंक कॉलोनी वेलफेयर संगठन ने दी शुभकामनाएं पंजाब के बठिंडा में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी; 5 लोगों के मारे जाने की सूचना गर्लफ्रेंड के दोस्त पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार,जाने पूरा मामल पंजाब में दो दिन की सरकारी छुट्टी, स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन पंजाब में आप का फर्जी विधायक गिरफ्तार, पुलिस अफसरों को नौकरी से निकालने की दी धमकी मेयर पद के लिए चाहिए बिकाऊ नेता या टिकाऊ नेता ? वार्ड 80 में होंगे दोबारा चुनाव

लॉरेंस बिश्नोई के शॉप शूटर राजन का हुआ बेरहमी से कत्ल, जानिए क्या है पूरा मामला

December 29, 2024 4:39 am

today in focus

129 Views

वंदे भारत– बंबीहा गैंग ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई  के खास शूटर राजन की हत्या कर दी है.इसके बाद शव को जलाकर हरियाणा के यमुनानगर में ठिकाने लगाया गया है. राजन लॉरेंस गैंग का खास शूटर बताया जाता है.इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस वारदात को अंजाम देने के बाद बंबीहा गैंग (Bambiha Gang) ने एक पोस्ट भी किया है.बताते चलें कि राजन कुरुक्षेत्र का रहने वाला था. उसे लॉरेंसबिश्नोई का खास शूटर माना जाता था.बबीहा गैंग के शूटर्स ने हरियाणा के यमुना नगर में उसे गोलियां मारी, फिर शव को आग के हवाले कर दिया.

कहा जा रहा है कि आतंकी गैंगस्टर अर्श डल्ला के इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. हरियाणा पुलिस मामले की जांच में जुटी है.कहा जा रहा है कि विदेश में बैठकर बंबीहा गैंग की कमान संभाल रहे गैंगस्टर लकी पटियाल और कनाडा में बैठे गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला ने बिश्नोई गैंग के शूटर राजन की हत्या करवाई है.इस गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर हत्या करने की जिम्मेदारी भी ली है.

सुक्खा के मर्डर का बदला ले लिया, जल्द सबका हिसाब होगा’

बंबीहा गैंग ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी को चैलेंज करते हुए पोस्ट में लिखा है- सिद्धू मूसेवाला को बिना कसूर के मारा.कनाडा में सुक्खा दुनुके को भरोसे में लेकर उसकी हत्या करवाई. हमने सुक्खा के मर्डर का बदला ले लिया. जल्द सबका हिसाब होगा.

बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी, अर्श डल्ला ने भी डाली पोस्ट

कत्ल की जिम्मेदारी वाली पोस्ट में बंबीहा गैंग ने लिखा- रात जो राजन लाडवा कुरूक्षेत्र का कत्ल हुआ है, वह लक्की पटियाल और अर्श डल्ला ने कराया है।इसने लॉरेंस और विष्णु के कहने पर लक्ष्मण देवासी सांचोर का मर्डर किया था। यह भगौड़ा चल रहा था।इसे उठाकर इसका अच्छा मान-तान करके इसे यमुनानगर के पास गोलियां मारी। यह गिफ्ट है गोल्डी को।गोल्डी और लॉरेंस इंटरव्यू में फुकरियां मारते हैं। तू कहता है सुक्खा दुन्नेके को तूने मारा

तूने उसे भरोसे में लेकर मारा। पीठ पर वार किया। गोगामेड़ी भी भाई बनाकर मारा।सिद्धू मूसेवाला भी बिना किसी बात, बिना किसी कसूर के मार दिया। तू कहता है किसी भी देख में मिल लो, तू बता, कहां मिलना है।सुक्खा दुन्नेके और मान जैतो का बदला ले लिया। अब तुझे हम बताएंगे कि दुश्मनी क्या होती है?

बीते दिनों ने पुलिस ने पकड़े थे लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे

बताते चलें कि हाल ही में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ में दो अपराधी पकड़े गए थे.पुलिस की जांच और पूछताछ में ये बात सामने आई थी कि दोनों अपराधी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे हैं.दोनों हत्या, सुपारी किलिंग और ड्रग तस्करी की कई घटनाओं में शामिल थे.पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया था, पकड़ा गया बदमाश नितिन जालंधर का और अश्वनी गांव बुलोवाल का रहने वाला है.ये दोनों 2 लोगों की रेकी कर रहे थे. जब पुलिस ने इनको पकड़ने की कोशिश की तो इन्होंने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई.

इस दौरान दोनों तरफ से करीब 17 राउंड फायरिंग हुई. इससे दोनों बदमाश घायल हो गए हैं. दोनों के खिलाफ 10 मामले पहले से ही दर्ज हैं. ये दोनों लोगों को मारने के लिए सुपारी भी लेते थे.

aashikaa govind
Author: aashikaa govind

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: