Breaking News
रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप — चूना लगाकर कई लोगों को अमेरिका फरार! पंजाब भाजपा में जल्दबाज़ी या साज़िश? अश्विनी शर्मा को प्रधान घोषित करने वाली पोस्ट से मचाया हड़कंप! अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप अभिनेत्री तानिया के पिता पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर, 3 गिरफ्तार पंजाब सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला! 7 जुलाई को होगी कैबिनेट बैठक, 10 जुलाई को बुलाया गया विधानसभा का विशेष सत्र जालंधर में कांग्रेस नेता पर FIR के बाद गिरी गाज, छह साल के लिए पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता पंजाब में गोमांस तस्करी का खुलासा: फगवाड़ा के ढाबे के पीछे बने प्लांट से 29 क्विंटल गौमांस बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार बेंगलुरु से दिल्ली की फ्लाइट में बड़ा हादसा टला: उड़ान से ठीक पहले कॉकपिट में बेहोश हुए Air India के पायलट

लॉरेंस बिश्नोई के शॉप शूटर राजन का हुआ बेरहमी से कत्ल, जानिए क्या है पूरा मामला

July 8, 2025 1:42 pm

today in focus

154 Views

वंदे भारत– बंबीहा गैंग ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई  के खास शूटर राजन की हत्या कर दी है.इसके बाद शव को जलाकर हरियाणा के यमुनानगर में ठिकाने लगाया गया है. राजन लॉरेंस गैंग का खास शूटर बताया जाता है.इसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस वारदात को अंजाम देने के बाद बंबीहा गैंग (Bambiha Gang) ने एक पोस्ट भी किया है.बताते चलें कि राजन कुरुक्षेत्र का रहने वाला था. उसे लॉरेंसबिश्नोई का खास शूटर माना जाता था.बबीहा गैंग के शूटर्स ने हरियाणा के यमुना नगर में उसे गोलियां मारी, फिर शव को आग के हवाले कर दिया.

कहा जा रहा है कि आतंकी गैंगस्टर अर्श डल्ला के इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. हरियाणा पुलिस मामले की जांच में जुटी है.कहा जा रहा है कि विदेश में बैठकर बंबीहा गैंग की कमान संभाल रहे गैंगस्टर लकी पटियाल और कनाडा में बैठे गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला ने बिश्नोई गैंग के शूटर राजन की हत्या करवाई है.इस गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर हत्या करने की जिम्मेदारी भी ली है.

सुक्खा के मर्डर का बदला ले लिया, जल्द सबका हिसाब होगा’

बंबीहा गैंग ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी को चैलेंज करते हुए पोस्ट में लिखा है- सिद्धू मूसेवाला को बिना कसूर के मारा.कनाडा में सुक्खा दुनुके को भरोसे में लेकर उसकी हत्या करवाई. हमने सुक्खा के मर्डर का बदला ले लिया. जल्द सबका हिसाब होगा.

बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी, अर्श डल्ला ने भी डाली पोस्ट

कत्ल की जिम्मेदारी वाली पोस्ट में बंबीहा गैंग ने लिखा- रात जो राजन लाडवा कुरूक्षेत्र का कत्ल हुआ है, वह लक्की पटियाल और अर्श डल्ला ने कराया है।इसने लॉरेंस और विष्णु के कहने पर लक्ष्मण देवासी सांचोर का मर्डर किया था। यह भगौड़ा चल रहा था।इसे उठाकर इसका अच्छा मान-तान करके इसे यमुनानगर के पास गोलियां मारी। यह गिफ्ट है गोल्डी को।गोल्डी और लॉरेंस इंटरव्यू में फुकरियां मारते हैं। तू कहता है सुक्खा दुन्नेके को तूने मारा

तूने उसे भरोसे में लेकर मारा। पीठ पर वार किया। गोगामेड़ी भी भाई बनाकर मारा।सिद्धू मूसेवाला भी बिना किसी बात, बिना किसी कसूर के मार दिया। तू कहता है किसी भी देख में मिल लो, तू बता, कहां मिलना है।सुक्खा दुन्नेके और मान जैतो का बदला ले लिया। अब तुझे हम बताएंगे कि दुश्मनी क्या होती है?

बीते दिनों ने पुलिस ने पकड़े थे लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे

बताते चलें कि हाल ही में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ में दो अपराधी पकड़े गए थे.पुलिस की जांच और पूछताछ में ये बात सामने आई थी कि दोनों अपराधी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे हैं.दोनों हत्या, सुपारी किलिंग और ड्रग तस्करी की कई घटनाओं में शामिल थे.पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया था, पकड़ा गया बदमाश नितिन जालंधर का और अश्वनी गांव बुलोवाल का रहने वाला है.ये दोनों 2 लोगों की रेकी कर रहे थे. जब पुलिस ने इनको पकड़ने की कोशिश की तो इन्होंने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई.

इस दौरान दोनों तरफ से करीब 17 राउंड फायरिंग हुई. इससे दोनों बदमाश घायल हो गए हैं. दोनों के खिलाफ 10 मामले पहले से ही दर्ज हैं. ये दोनों लोगों को मारने के लिए सुपारी भी लेते थे.

aashikaa govind
Author: aashikaa govind

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special