271 Views
वंदे भारत : कहते है चोरों का कोई दिन अमान नहीं होता जिसकी ताज़ा मिसाल देखने को मिली है श्री दरबार साहिब की जहाँ पर चोरों ने लोगों द्वारा श्रद्धा से चढ़ाया गया चढ़ावा ही चोरी कर लिए , जिस बारे अमृतसर पुलिस को शिकायत दे दी गई है

मिली जानकारी के अनुसार सचखंड श्री दरबार साहिब के भीतर लगी दुःख भंजन साहिब बेरी के पास अरदास के पैसे एकत्रित करने के लिए कैश काउंटर लगाया गया है, जहाँ से एक चोर करीब एक लाख रुपए का कैश चोरी करके ले गया, जिस के बारे में सेवादार को भी उस समय पता चला जब वह शाम को कैश का हिसाब जोड़ने लगा !

इस बारे में पता चलते ही ही इसकी सुचना तुरंत अमृतसर पुलिस को दे दी गई, जिस के बाद पुलिस द्वारा आस पास के सी सी टी वि कैमरों को खंगाला जा रहा है
Author: Vande Bharat 24
100% LikesVS
0% Dislikes


















































































