वन्दे भारत 24 :मोगाः जिले में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। बताया जा रहा हैकि सर्राफा बाजार में उस समय गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला, जब सोने का भाव पूछने गए ज्वैलर के बेटे पर 4 लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में व्यक्ति के सिर पर गहरी चोटे आई है। घटना को लेकर दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।

वहीं मौके पर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। घटना वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं घटना में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सीसीटीवी कैमरे में देख जा सकता हैकि दुकान के अंदर व्यक्ति जाते हुए दिखाई दे रहे है। जिसके बाद उक्त व्यक्ति जब बाहर आता है तो उसके पीछे एक युवक भी बाहर आ जाता है। जिसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो जाती है।
दोनों सड़कमें हाथापाई करने शुरू हो जाते है। वहीं युवक के अन्य साथी भी मौके पर पहुंच जाते है और व्यक्ति पर हमला करना शुरू कर देते है। घायल व्यक्ति की पहचान नवदीप के रूप में हुई है। पीड़ित ने कहा कि वह उसके पिता किसी काम से गए हुए थे। वहीं दुकान पर उसकी माता बैठी हुई थी। जिसके चलते वह दूसरी दुकान पर सोने का भाव पूछने गया। जहां उक्त युवक ने 4 साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया। पुलिस का कहना हैकि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर और पीड़ित के बयानों पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
