Breaking News
लारेंस गैंग की साज़िश नाकाम: पंजाब पुलिस ने फगवाड़ा के गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, मध्यप्रदेश में भी थी टारगेट किलिंग की योजना रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप — चूना लगाकर कई लोगों को अमेरिका फरार! पंजाब भाजपा में जल्दबाज़ी या साज़िश? अश्विनी शर्मा को प्रधान घोषित करने वाली पोस्ट से मचाया हड़कंप! अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप अभिनेत्री तानिया के पिता पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर, 3 गिरफ्तार पंजाब सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला! 7 जुलाई को होगी कैबिनेट बैठक, 10 जुलाई को बुलाया गया विधानसभा का विशेष सत्र जालंधर में कांग्रेस नेता पर FIR के बाद गिरी गाज, छह साल के लिए पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता पंजाब में गोमांस तस्करी का खुलासा: फगवाड़ा के ढाबे के पीछे बने प्लांट से 29 क्विंटल गौमांस बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार

मेरी आंखों के सामने मेरे बेटे को मार डाला…, बेअदबी मामले में बख्शीश सिंह के पिता का छलका दर्द

July 8, 2025 2:44 pm

today in focus

201 Views

वंदे भारत(काजल) पंजाब के फिरोजपुर में बेअदबी करने वाले युवक बख्‍शीश सिंह को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। अब बख्शीश सिंह के पिता का दर्द छलका है। पिता ने कहा कि मेरे सामने ही मेरे बेटे को जान से मार डाला। मैंने बचाने की कोशिश की तो बेटे को मारने वाले उसे भी मारने के लिए दौड़े किसी तरह भागकर वहां से उसने अपनी जान बचाई।

मेरी आंखों के सामने मेरे बेटे की जान ले ले ली…साढ़े 19 साल का बेटा अपनी जान की भीख मांगता रहा लेकिन उसकी हत्या करने वालों ने उसके दोनों हाथ पीछे बांधकर तलवारों से सिर पर प्रहार करते रहे। मैंने बचाने की कोशिश की तो बेटे को मारने वाले उसे भी मारने के लिए दौड़े, किसी तरह भागकर वहां से उसने अपनी जान बचाई।

ये कहना है थाना आरिफके के गांव तल्लीबस्ती निवासी लखबिंदर सिंह का। शनिवार दोपहर लगभग ढाई बजे के करीब गांव वंडाला स्थित गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरुग्रंथ साहिब के बेअदबी के मामले में अब जो वीडियो सामने आ रही है उसमें दिख रहा है कि बेअदबी के आरोपित बख्शीश सिंह को भीड़ ने मौके पर ही मार डाला था।

घटना का वीडिया आया सामने

एक वीडियो में तलवारों से हमला करता हुआ व्यक्ति दिखाई दे रहा। वह सीधे बख्शीश सिंह के सिर पर हमला करता है, जिससे सिर फट जाता है। खून की धार निकलती है, उसके साथ ही युवक जमीन पर गिर जाता है। हमला करने वाले को भीड़ में शामिल कुछ लोग रोकने की भी कोशिश करते हैं, लेकिन वह नहीं मानता है।

चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस मौके से शव उठाकर ले गई थी। पहले मृतक को फिरोजपुर शहर में बागी आस्‍पताल में ले जाया गया, जहां युवक की जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत पाया गया था। जिस कारण उसका इलाज नहीं हुआ, कुछ देर बाद उसके शव को पुलिस की मौजूदगी में गांव के कुछ लोग ले गए थे।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पुलिस की मानें तो शव फरीदकोट मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस भी दर्ज कर लिया है, लेकिन आधिकारिक रूप से अभी कोई पुलिस कर्मचारी इस मामले पर बात करने को तैयार नहीं है। ये घटना गांव वंडाला के गुरुद्वारा साहिब की है।

मानसिक रूप से बीमार था युवक

मृतक बख्शीश सिंह के पिता लखबिंदर सिंह का कहना है कि उसके बेटे का दो साल तक मानसिक स्थिति का इलाज चलता रहा था। जब उसने सुना के बेटे ने बेअदबी की है, लोग उसे मार रहे हैं तो वह मौके पर बेटे की जान बचाने के लिए डाक्टर की पर्चियां लेकर मौके पर पहुंचा। लेकिन उससे मौके पर लोगों ने डाक्टर की पर्चियां भी छीन लीं और उसकी बात भी नहीं सुनी। कुछ देर वह भी अगर वहां रुक जाता तो भीड़ में मौजूद लोग उसे भी मार डालते।

हर पहलू की हो रही जांच: एसएसपी सौम्या मिश्रा

फिलहाल पुलिस का कोई भी अधिकारी इस मामले में आधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। एसएसपी सौम्या मिश्रा का कहना है कि मामले के हर पहलू की जांच की जा रही हैं। जांच में जो भी मामला सामने आएगा, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

aashikaa govind
Author: aashikaa govind

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special