हादसे में पाकिस्तानी की मौत, दुबई में जालंधर का युवक गिरफ्तार
50 लाख रुपये का लगा जुर्माना
वंदे भारत – पंजाब के जालंधर जिले के गांव बिल्ली बड़ैच निवासी सुखचैन सिंह को दुबई में एक पाकिस्तानी नागरिक को सड़क दुर्घटना में मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सुखचैन सिंह को 50 लाख रुपये हर्जाना देने का आदेश दिया गया है लेकिन परिवार के पास पैसे नहीं हैं।मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर सुखचैन के परिवार ने जालंधर में लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है ताकि रकम अदा कर वह बेटे को बचा सकें।
संत गुरमेज सिंह के साथ जालंधर प्रेस क्लब पहुंचे परिवार ने कहा कि सुखचैन सिंह अपने उज्ज्वल भविष्य और आर्थिक तंगी को खत्म करने के उद्देश्य से जनवरी 2019 में दुबई गया था। वहां ड्राइवर के तौर पर काम करने लगा। तभी उसकी गाड़ी के नीचे आकर एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई। उसकी गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने करीब 50 लाख भारतीय रुपयों का जुर्माना लगाया है।
गुरमेज सिंह ने बताया कि सुखचैन सिंह के पिता की मौत हो चुकी है। सुखचैन की मां रणजीत कौर सरकार की पेंशन पर गुजारा कर रही हैं। परिवार के पास कोई जमीन-जायदाद नहीं है जिसे बेचकर वह सुखचैन सिंह को बचा सकें। परिवार ने कहा कि सुखचैन ही उनके परिवार का आखिरी कमाने वाला सदस्य है।