69 Views
वंदे भारत– जालंधर में महिला की मौत के बाद थाने में जमकर हंगामा हुआ, महिला की मौत के बाद थाने में घुसे क़रीब दर्जन भर लोगों में थाने के मुंशी से मारपीट कर दी इतना ही नहीं इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ डाली। घटना के बाद पुलिस ने क़रीब चार लोगों को क़ाबू कर लिया जबकि बाक़ी के फ़रार हो गए। घटना कपूरथला के फतूढींगा थाने की है जहां इंस्पेक्टर रमनदीप ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया है। मामला सड़क हादसे में घायल महिला दर्शन कौर की मौत का है जिसके बाद थाने में बयान लिखवाने के बाद एक पक्के दर्जन भर लोगों ने थाने में हमला कर दिया।
Author: aashikaa govind
50% LikesVS
50% Dislikes