वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
फगवाड़ा हाईवे पर चलती कार में लगी भीषण आग, परिवार बाल-बाल बचा मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर ASI मंगतराम डिसमिस, पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख आप नेता दलजीत राजू पर तड़के 1:30 बजे चली गोलियां, बाल-बाल बची जान

बच्ची के कत्ल में गिरफ्तार नाना-नानी को लेकर पुलिस ने किया खुलासा

December 1, 2025 12:39 pm

today in focus

145 Views

वन्दे भारत 24: जालंधर। थाना भोगपुर के नजदीकी गांव डल्ला में 6 महीने की दोहती की हत्या के मामले में पुलिस ने नाना-नानी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान नानी दिलजीत कौर नाना तरसेम सिंह के रूप में हुई है। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि पठानकोट के रहने वाले सलिन्द्र कुमार पुत्र रतन चंद ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी 6 माह की बच्ची घर से गायब है। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर भोगपुर थाने मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पता चला कि बच्ची का नाना-नानी ने कत्ल करके टोल प्लाजा के पास स्टार ढाबे की पिछली जगह पर बच्ची को फेंक दिया था। पुलिस ने बच्ची के शव को बरामद कर लिया है।

इस मामले में दोनों नाना-नानी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 4 शादियां कर चुकी मनिंदर कौर मासूम बच्ची को छोड़कर प्रेमी पोती को नाना-नानी तरसेम और दिलजीत ने महज इसलिए मार डाला, क्योंकि वह मां की ममता के लिए रो रही थी। चुप नहीं हो रही थी। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। सलिन्द्र कुमार की शादी मनिंदर कौर पुत्री तरसेम सिंह वासी डल्ला से अढ़ाई साल पहले हुई थी।

शादी के बाद उसके घर एक लड़की अलीजा पैदा हुई थी जिसकी उम्र 6 महीने है। 15 दिन पहले सुलिन्द्र कुमार अपनी पत्नी और बेटी अलीजा को खुद अपने ससुराल छोड़ कर गया था। कुछ दिन बाद जब वह दोबारा ससुराल आया तो उसकी पत्नी और उसकी बेटी अपने ससुराल में थी। 7 अगस्त को सुबह सलिन्द्र अपनी ड्यूटी पर चला गया तो 8 अगस्त शाम को स्वयं सलिन्दर कुमार ने अपनी पत्नी मनिंदर कौर को फोन किया और पूरे परिवार का हालचाल पूछा पर पत्नी ने बेटी अलीजा के बारे में कुछ भी नहीं बताया। पुलिस ने बताया कि लड़की के माता-पिता को पता चल गया था कि मनिंदर के किसी ओर लड़के के साथ संबंध बन गए है।

जिसके बाद वह परेशान हो गए। दरअसल, नाना-नानी बेटी की पहली बच्ची को भी पाल-पोस रहे है, लेकिन अब एक ओर बच्ची की देखभाल करने से वह परेशान हो गए। महिला कुछ दिन पहले प्रेमी को घर में लेकर भी आई थी, जिसका पता मां-बाप को पता चल गया था। अब तक की पूछताछ और जांच में सामने आया है कि 6 माह बेटी अलीजा को रक्षाबंधन के दिन मां मनिंदर कौर ने अपने मायके डल्ला में छोड़ दिया और प्रेमी संग फरार हो गई। वह उससे शादी करना चाह रही है। पुलिस ने मां मनिंदर कौर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में आगे भी और खुलासे की संभावना है। वहीं बच्ची का पोस्टमार्टम करवाया गया।

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special