वन्दे भारत 24 : मोहाली सेक्टर-68 स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। नर्स, जिसकी पहचान सपना (25) निवासी रोपड़ के रूप में हुई है, हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे से लटकी मिली।सूत्रों के अनुसार, सपना पिछले कुछ समय से इस अस्पताल में काम कर रही थी। घटना वाले दिन जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुँची, तो अस्पताल प्रशासन और स्टाफ ने उससे संपर्क करने की कोशिश की। कई बार फोन करने पर भी जवाब न मिलने से संदेह हुआ। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने हॉस्टल के सुरक्षा गार्ड को कमरे में भेजा।
गार्ड ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। अंततः दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया, जहाँ सपना फंदे से लटकी हुई पाई गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई और अस्पताल स्टाफ को भी मामले की जानकारी दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शव का रंग नीला पड़ चुका था। फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।
