मंत्री और मेयर का क्षेत्र ( हल्का वेस्ट ) बनता जा रहा है नशेड़ियों का गढ़

वन्दे भारत 24: जालंधर। पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहीम “युद्ध नश्यां विरुद्ध” को लेकर जहां पूरे प्रदेश में प्रशासन लगातार सख़्ती दिखाने की बात कर रहा है, वहीं जालंधर वेस्ट क्षेत्र में हालात इसके बिल्कुल विपरीत दिखाई दे रहे हैं। नशे का कारोबार और नशेड़ियों का जमावड़ा इस क्षेत्र को धीरे-धीरे नशेड़ियों का गढ़ बना रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम ढलते ही मोहल्लों और गलियों में नशेड़ियों की भीड़ बढ़ने लगती है। खुलेआम शराब का सेवन और नशे के टीके लगाते हुए लोग आसानी से देखे जा सकते हैं। इस कारण आम जनता, विशेषकर महिलाओं और बच्चों को, आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रभावित क्षेत्र
न्यू राज नगर
चुना भट्टी रोड
पिंक सिटी कॉलोनी
मोहल्ला कबीर विहार
इन इलाकों के लोगों का कहना है कि प्रशासन की ओर से की जा रही कार्रवाई केवल कागज़ों तक ही सीमित है।
लोगों की अपील
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन और पुलिस विभाग से गुहार लगाई है कि नशेड़ियों पर नकेल कसने के लिए सख़्त कदम उठाए जाएं और पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह हो सकती है।
