207 Views
तेज़ रफ्तार और लापरवाही ने सुबह- सुबह ले ली एक और जान
वंदे भारत- जालंधर के दकोहा में सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जहां एक कार ड्राइवर मैकेनिक द्वारा अपनी गाड़ी को ठीक करवा रहा था, वही तेज रफ्तार से आ रही सफेद रंग की ब्रीजा ने जोर से गाड़ी को टक्कर मार दी।इसके बाद मैकेनिक बुरी तरह से घायल हुआ और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई ।आपको बता दें कि ब्रीजा कार में चार लड़के सवार थे जो चंडीगढ़ से आ रहे थे ,वही इस घटना के बाद लड़कों ने फरार होने की कोशिश की जिसके बाद तीन लड़के गाड़ी के जरूरी दस्तावेजों समेत इनोवा कर में बैठकर भाग गए ।वहीं एक लड़के को पुलिस ने काबू कर लिया। घायल मैकेनिक का इलाज रामा मंडी के जोहल अस्पताल में किया जा रहा है।

Author: aashikaa govind
100% LikesVS
0% Dislikes