वंदे भारत– गोगामेड़ी को गोली लगने के बाद मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गोगामेडी को सिर में गोली लगी थी।जयपुर। श्याम नगर थाना इलाके में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर हत्या कर दी।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राजपूत समाज के बड़े नेता थे। गोगामेड़ी को गोली लगने के बाद मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती करवाया गया, गोगामेडी को सिर में गोली लगी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान गोगामेडी की मौत हो गई।
क्या है मामला
अभी तक की सूचना के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने गोगामेड़ी के घर में घुसकर फायरिंग की। गोगामेड़ी पर 2 राउंड की फायरिंग की गई। श्याम नगर थाना इलाके में स्थित दाना-पानी रेस्टोरेंट के पीछे इस घटना को अंजाम दिया गया। दाना-पानी रेस्टोरेंट के पास स्थित आवास में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोगामेड़ी, उनके साथी अजित बन्ना, गनमैन नरेन्द्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस वारदात में तीनों घायल हो गए। अचानक हुई फायरिंग में तीनों ने बचने का प्रयास किया, लेकिन अंधाधुंध फायरिंग से वह स्वयं को बचा नहीं पाए। अस्पताल में तीनों का इलाज किया जा रहा था, जहां इलाज के दौरान गोगामेडी की मौत हो गई। गोली गोगामेडी के सिर में लगी थी।
हत्या के बाद हडकंप
गोगामेडी पर फायरिंग और इलाज के दौरान मौत होने पर लोगों में हड़कंप हो गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकालने शुरू कर दिए है। पुलिस फायरिंग कर फरार हुए बदमाशों की तलाश कर रही है। इसके अलावा पुलिस ने संदिग्धों को भी उठाना शुरू कर दिया है।
लॉरेंस विश्नोई ने दी थी जान से मारने की धमकी
अभी कुछ समय पहले ही लॉरेंस विश्नोई ने सुखदेव सिंह को मारने की धमकी दी थी। इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे है कि फायरिंग की वारदात लॉरेंस विश्नोई के इशारे पर की गई है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है
हत्या के बाद नाकाबंदी
गोगोमेडी की हत्या के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी है। पुलिस हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही है।
स्कूटी पर सवार होकर आए थे बदमाश
बताया जा रहा है कि करीब 3-4 बदमाशों ने गोगामेडी पर फायरिंग की। सभी बदमाश एक स्कूटी पर सवार होकर आए थे। वारदात के बाद बदमाश स्कूटी से ही मौके से फरार हो गए।
