Breaking News
रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप — चूना लगाकर कई लोगों को अमेरिका फरार! पंजाब भाजपा में जल्दबाज़ी या साज़िश? अश्विनी शर्मा को प्रधान घोषित करने वाली पोस्ट से मचाया हड़कंप! अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप अभिनेत्री तानिया के पिता पर फायरिंग करने वाले बदमाशों का एनकाउंटर, 3 गिरफ्तार पंजाब सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला! 7 जुलाई को होगी कैबिनेट बैठक, 10 जुलाई को बुलाया गया विधानसभा का विशेष सत्र जालंधर में कांग्रेस नेता पर FIR के बाद गिरी गाज, छह साल के लिए पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता पंजाब में गोमांस तस्करी का खुलासा: फगवाड़ा के ढाबे के पीछे बने प्लांट से 29 क्विंटल गौमांस बरामद, 8 आरोपी गिरफ्तार बेंगलुरु से दिल्ली की फ्लाइट में बड़ा हादसा टला: उड़ान से ठीक पहले कॉकपिट में बेहोश हुए Air India के पायलट

दुकान में घुसकर भगवा सेना के जिला उपाध्यक्ष को मारी गोली, सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर

July 8, 2025 1:47 pm

today in focus

272 Views

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) पंजाब में हिंदू नेताओं पर हमले रुक नहीं रहे हैं। अब बुधवार रात 9:20 बजे मजीठा रोड पर दो नकाबपोश युवकों ने भगवा सेना के जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार को गोलियां मार दीं।वारदात को अंजाम देने के बाद भागते हुए दो नकाबपोश हमलावर दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। थाना सदर की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

दुकान में घुसकर मारी गोली

हिंदू नेता प्रवीण को गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि घटना को चार लोगों ने अंजाम दिया। इनमें से दो दुकान के अंदर गए और गोलियां चलाईं, जबकि दो दुकान के बाहर ही खड़े रहे। बाद में चारों फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के लोग गुरु नानक देव अस्पताल पहुंचे और प्रवीण कुमार का हालचाल जाना।

प्रवीण को अस्पतास में कराया गया भर्ती

भगवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज दवेसर ने बताया कि बुधवार रात करीब 9:20 बजे दो नकाबपोश युवक प्रवीण कुमार की मजीठा रोड स्थित दुकान पर आए। ई-रिक्शा का कारोबार करने वाले प्रवीण कुमार अपनी दुकान में बैठे थे। हमलावरों ने दुकान के अंदर घुसते ही उन पर गोलियां चला दीं।

हमलावरों ने उन पर तीन गोलियां चलाईं। एक गोली प्रवीण कुमार के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गए। गोलियां चलने की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा होने लगे तो नकाबपोश हमलावर साथियों के साथ फरार हो गए। इसके बाद घायल अवस्था में उन्हें गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

12 साल से भगवा सेना से जुड़े है प्रवीण

पंकज दवेसर ने कहा कि प्रवीण कुमार पिछले 12 वर्ष से उनके साथ जुड़े हुए हैं। वह शिवसेना बाल ठाकरे के समय से उनके साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पता चला है कि चार व्यक्ति आए थे तथा दो लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

थाना सदर के सब इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं और आरोपितों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special