Breaking News
ग्यासपुरा में लूट के दौरान युवक का हाथ काटा, एक आरोपी पकड़ाया, दो फरार स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़: जालंधर में 51 सीटर सरकारी स्कूल बस में ठूंसे 80 बच्चे, नंबर प्लेट निकली फर्जी पंजाब की अदाकारा तानिया के पिता पर फायरिंग केस में बड़ा खुलासा: गोलीकांड के आरोपी को पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार अमृतसर के सैदूपुर गांव में पूर्व अकाली सरपंच की गोली मारकर हत्या, रंजिश या सियासी दुश्मनी? जांच में जुटी पुलिस लारेंस गैंग की साज़िश नाकाम: पंजाब पुलिस ने फगवाड़ा के गैंगस्टर को किया गिरफ्तार, मध्यप्रदेश में भी थी टारगेट किलिंग की योजना रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप — चूना लगाकर कई लोगों को अमेरिका फरार! पंजाब भाजपा में जल्दबाज़ी या साज़िश? अश्विनी शर्मा को प्रधान घोषित करने वाली पोस्ट से मचाया हड़कंप! अश्वनी शर्मा को सौंपी गई कमान, पंजाब BJP में नई सियासी हलचल! पंजाब में डायरिया का कहर, 2 की मौत, मरीजों की संख्या 60 से पार रियल एस्टेट के नाम पर करोड़ों की ठगी, ‘नटवरलाल’ पर दर्जनों लोगों से धोखाधड़ी का आरोप

बच्चे को रस्सी से बांधा, घसीटकर डंडे बरसाए, भीड़ तमाशा देखती रही, लोग Video बनाते रहे

July 8, 2025 10:12 pm

today in focus

228 Views

वंदे भारत- उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ लोग एक बच्चे को रस्सी से बांधकर बेरहमी से घसीटते और पिटाई करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि बच्चे को चोरी के आरोप में पीटा गया. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लगी रही, लेकिन कोई भी बच्चे को बचाने आगे नहीं आया. बच्चा बिलखते हुए आरोपियों से छोड़ देने की गुहार लगाता रहा, लेकिन पीटने वालों का दिल नहीं पसीजा. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला औरैया जिले के फफूंद का है. यहां एक नाबालिग दलित बच्चे को चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने रस्सी से बांधा और बेरहमी से पीटा. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा छोड़ देने के लिए गुहार लगा रहा है, लेकिन उसके आसपास घेरा बनाकर खड़े लोगों का दिल नहीं पसीजा. वे बच्चे को रस्सी से बांधे हुए घसीटते और बेरहमी से मारते रहे. घटना के समय मौके पर काफी लोगों की भीड़ नजर आ रही है, महिलाएं भी खड़ी ये सब देखती रहीं, लेकिन किसी ने भी बच्चे को बचाने की कोशिश नहीं की. मौके पर मौजूद लोग मोबाइल से वीडियो बनाते रहे. घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लिया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर कारवाई शुरू की. इसके बाद पुलिस ने बच्चे के साथ पिटाई करने वाले चार लोगों को हिरासत में लिया है.

घटना को लेकर क्या बोले पुलिस क्षेत्राधिकारी?

इस मामले को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी जांच की गई तो पाया गया कि यह वीडियो थाना फफूंद के मोहल्ला जोगियान के पास गुड्डू मेडिकल स्टोर के पास का है. इसमें कुछ युवकों ने एक बच्चे के साथ मारपीट की. बच्चे के पिता की तहरीर पर थाना फफूंद में केस दर्ज कर लिया गया है. चार लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

aashikaa govind
Author: aashikaa govind

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special