वंदे भारत : शहर के मशहरू ज्वेलर का विवादित बेटा पारस मल्होत्रा एक बार फिर चर्चा में आ गया है। जानकारी के अनुसार जोहल मार्किट के पास पारस मल्होत्रा ने अपने साथियों सहित एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित राजा निज्जर ने बताया कि उसे पारस मल्होत्रा द्वारा फोन कर घर के बाहर आने के लिए कहा गया। जब वह बाहर आए तो पारस ने अपने दो अज्ञात साथियों सहित उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस इस मामले में सुनवाई नहीं कर रही है। पुलिस द्वारा लगतार टाल-मटोल की जा रही है।
पीड़ित ने बताया कि कुछ समय पहले पारस मल्होत्रा द्वारा SATVA CLUB के बाहर फायरिंग के मामले में पीड़ित राजा निज्जर ने राजीनामा करवाया था। इसी की रंजिश के तहत उस पर हमला किया गया। वहीं देर रात इंसाफ की मांग में थाना नंबर 6 के बहार पहुंचे पीड़ित और उसके परिवार की पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई। वहीं इस संबंध में जब पुलिस अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने आरोपों को नकारा है।

Author: Harsh Sharma
Journalist