113 Views
लुधियाना के मॉडल टाउन मार्केट में बुधवार शाम ट्रैफिक पुलिस की नाकाबंदी के दौरान एक हादसा हो गया। ट्रैफिक कांस्टेबल सिमरनजीत कौर जब एक्टिवा सवार को रोकने के लिए सड़क पर गईं तो पीछे से आ रही कार उनसे टकरा गई। कार चालक दविंदर सिंह, जो किसी काम से लुधियाना आए थे, तुरंत महिला कांस्टेबल को केजीएम बोन अस्पताल ले गए और इलाज का खर्च भी उन्होंने उठाया।
दविंदर सिंह का कहना है कि हादसे में उनकी गलती नहीं थी, फिर भी पुलिस ने उनकी कार जब्त कर ली। उन्होंने आरोप लगाया कि इलाज के नाम पर उन पर पैसों का दबाव भी बनाया गया। वहीं, एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि महिला कांस्टेबल का एक्सीडेंट हुआ है और उनका इलाज करवाया जा रहा है। उन्होंने पैसे की मांग के आरोपों को सिरे से नकार दिया और कहा कि फिलहाल प्राथमिकता महिला कांस्टेबल का स्वास्थ्य है।
Author: Pankaj Sharma (Journalist)
100% LikesVS
0% Dislikes


















































































