वंदे भारत (हर्ष शर्मा) पंजाब के जालंधर में उपचुनाव को लेकर वेस्ट हलके में लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन और चुनाव अधिकारियों ने पुख्ता तैयारियों के इंतजाम किए हैं। वेस्ट हलके के सरकारी स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान कल बंद रहेंगे। जालंधर डीसी सह चुनाव अधिकारी हिमांशु अग्रवाल की ओर से जारी आदेश में यह कहा गया है। बुधवार, 10 जुलाई को छुट्टी घोषित की गई है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि निर्वाचन क्षेत्र के सरकारी अधिकारी वेस्ट हलके क्षेत्र में चुनाव कराने में व्यस्त रहेंगे। अपनी-अपनी पार्टियों के लिए प्रचार कर रहे बड़े नेता वेस्ट हलके क्षेत्र से रवाना हो गए हैं। इस दौरान उम्मीदवार के साथ चार साथी होंगे जो घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे। विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान बुधवार, 10 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।
