कृति सेनन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।एक्ट्रेस ने अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में ना केवल खूब नाम और शोहरत बटोरी है बल्कि धन-दौलत भी खूब कमाई है। एक्ट्रेस करोड़ों की दौलत की मालकिन हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे अभिनेता और अभिनेत्रियां जिन्होंने बिना गॉडफादर के बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया और खूब नाम और शौहरत के साथ दौलत भी कमाई। इन स्टार्स की लिस्ट में कृति सेनन भी शामिल हैं।कृति ने अपने अब तक के करियर में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स शाहरुख खान, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, तब्बू और वरुण धवन संग काम किया है। फिल्मी परिवार से ताल्लुक न होने के बावजूद कृति सेनन अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर आद इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस बेशुमार दौलत की भी मालकिन हैं। चलिए आज यहां जानते हैं कृति फिल्मों के अलावा किन जरियों से मोटी कमाई करती हैं।

कृति सेनन ने काफी स्ट्रगल और रिजेक्शन झेलने के बाद साल 2014 में साउथ की एक फिल्म के साथ ही टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये फिल्म कमर्शियली सफल रही थी।, फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस और केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसके बाद उन्होंने रोहित शेट्टी की फिल्म ‘दिलवाले’ में अभिनय किया, जिसमें शाहरुख खान, काजोल और वरुण धवन के साथ अन्य लोग भी प्रमुख भूमिकाओं में थे। ये फिल्म सेमी-हिट रही थी।

कृति को ग्लैमरस इंडस्ट्री में 10 साल हो चुके हैं और इस दौरान उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। वे आज टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। इसके साथ ही कृति एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन भी बन चुकी। बता दें कि कृति ने जेपी इंस्टीट्य़ूट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड टेकनोलॉजी से इंजीनियरिगं की डिग्री ली थी। हालांकि फिल्मों में काम करने के अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्हेंने इंजनीयरिंग छोड़ दी थी।

इसके बाद कृति सेनन मॉडलिंग करते-करते एक्ट्रेस बन गई। कृति आज टॉप एक्ट्रेस होने के साथ ही सक्सेसफुल बिजनेसवुमन और फिल्म निर्माता भी हैं। उन्होने अपने 10 साल के करियर में कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है।
खून नाम और शोहरत कमा चुकी कृति आज बेशुमार दौलत की मालकिन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ 82 करोड़ के करीब हैं। कृति अपनी एक फिल्म के लिए 5 से 8 करोड़ रुपये बतौर फीस वसूलती हैं
कृति आज आलीशान लाइफ जीती हैं। एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा इंस्टाग्राम पर ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं। एक्ट्रेस एक इंस्टा पोस्ट से 1 से 2 करोड़ रुपये वसूलती हैं।
इसके अलावा कृति सेनन का ब्लू बटरफ्लाई फिल्म नाम से एक प्रोडक्शन हाउस भी है। उन्होंने इसे साल 2023 में शुरू किया था।
फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और प्रोडक्शन हाउस से खूब पैसा कमाने वाली कृति सेनन स्किन केयर ब्रांज और क्लोदिंग ब्रांड भी की मालकिन हैं। कृति अपने क्लोदिंग ब्रांड हाइफन से मोटी कमाई कर रही हैं। उनका एक फैशन और क्लोदिंग लेबल एमएस टेकन हैं। वे इसकी को-ओनर हैं।

इसके अलावा कृति सेनन ने टेक स्टार्टअप ट्रिंग में भी इनवेस्ट किया हुआ है और यहां से भी एक्ट्रेस काफी पैसा कमाती हैं।
कृति सेनन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस की साल 2024 में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और क्रू रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रहीं। अब कृति दो पत्ती में नजर आएंगीं। इस फिल्म में वे काजोल संग स्क्रीन शेयर करती दिखेंगीं। इसके अलावा कृति अनुराग कश्यप की अनटाइटल्ड फिल्म में भी दिखेंगीं


















































































