वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
मजीठिया के करीबी की गिरफ्तारी: जालंधर-अमृतसर कनेक्शन भी सामने दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण पर तेज़ी से काम कर रही सरकारी टीमें CM रेखा गुप्ता दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन से ज्यादा आतंकियों को किया गिरफ्तार संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे कर्मचारी की मौत, बहन ने हत्या का शक जताया लोहियां में मां-बेटी से दरिंदगी—पुलिस का कड़ा शिकंजा, तीन आरोपी गिरफ़्तार पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव की घोषणा, राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ जालंधर में पंजाब रोडवेज कर्मचारियों का चक्का जाम, बस स्टैंड अनिश्चितकाल के लिए बंद जालंधर बच्ची हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई: लापरवाही बरतने पर ASI मंगतराम डिसमिस, पुलिस कमिश्नर का सख्त रुख आप नेता दलजीत राजू पर तड़के 1:30 बजे चली गोलियां, बाल-बाल बची जान फगवाड़ा: दिनदिहाड़े घर में चोरी, लाखों की नकदी और सोने के गहने चोरी

कैसे शुरू हुई थी Rashmi Desai की Love Story….पति नंदिश पर लगाए घरेलू हिंसा के आरोप, ऐसे हुआ तलाक

December 1, 2025 7:11 am

today in focus

731 Views

वंदे भारत (हर्ष शर्मा)-टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ‘उतरन’ सीरियल से घर-घर में फेमस हुईं हैं। शो में उनके को-एक्टर नंदिश संधू संग उनकी रियल लाइफ में लवस्टोरी शुरू हुई दोनों ने डेट करने के बाद 2012 में शादी कर ली।

शादी के एक साल बाद ही दोनों में अनबन की खबरें आने लगीं 4 साल में ही यानी 2016 में ये शादी टूट गई। हालांकि तनातनी के बावजूद दोनों ने अपनी शादीशुदा जिंदगी में सब कुछ ठीक करने की कोशिश की। चलिए जानते हैं, इनकी लव स्टोरी के बारे में…

रश्मि देसाई-नंदिश संधू की लव स्टोरी

नंदिश ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी साल 2007 मेंशो कस्तूरी से टीवी की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद ख्वाहिश, कयामत, कॉमेडी सर्कस, उतरन, ये वादा रहा जैसे शोज में काम किया। वहीं उतरन सीरियल में नंदिश रश्मि की मुलाकात हुई दोनों के बीच प्यार हो गया। शादी के बाद दोनों ने डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 7’ ‘खतरों के खिलाड़ी 6′ में भी साथ काम किया।’नच बलिए 7’ के सेट पर दोनों ने अपने खराब रिश्ते के बारे में बात की थी साथ ही रश्मि के गर्भपात की खबर भी सामने आई थी।दोनों ने बताया था कि वो इसे ठीक करना चाहते हैं। लेकिन जब कुछ भी ठीक नहीं हुआ तो कपल ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।

तलाक के बाद एक्ट्रेस ने किया संघर्ष

हाल ही में एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने बताया कि तलाक के बाद उन्होंने काफी संघर्ष किया। क्योंकि एक्ट्रेस पूरी तरह बेघर हो गई थीं। उनके ऊपर एक होम लोन का कर्ज था जिसकी कीमत रश्मि ने साढ़े तीन करोड़ बताई। ऐसे में एक्ट्रेस को अपनी गाड़ी में रातें गुजारनी पड़ी थीं। एक्ट्रेस ने बताया- ‘मैंने उस दौरान एक घर खरीदा था। मुझ पर लगभग 2.5 करोड़ का लोन था इसके अलावा कुछ कर्ज था जिसके साथ मैं टोटल 3.25 करोड़ कर्ज में डूबी हुई थी। मैंने सोचा मैं मैनेज कर लूंगी लेकिन तभी अचानक मेरा एक शो बंद हो गया। इसके बाद मैं एकदम सड़क पर आ गई। करीब चार दिनों तक मैंने अपनी ऑडी A6 में रातें गुजारी। मैं कार में सोती थी वहां रहने वाले रिक्शेवालों का खाना खाती थी।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special