फ्रेंड्स फॉरएवर क्लब ने पारंपरिक उल्लास से मनाई तीज, ‘लट्ठे दी चादर’ पर झूमीं महिलाएं

जालंधर, 31 जुलाई — फ्रेंड्स फॉरएवर क्लब द्वारा तीज के पावन अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता रशपाल कौर ने की। स्थानीय होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में क्लब की महिलाओं ने पारंपरिक पंजाबी पहनावे और सोलह श्रृंगार में सजकर उत्सव की शोभा बढ़ाई।

महिलाओं ने “गुड़ नाल इश्क़ मिट्ठा”, “लट्ठे दी चादर” और “नचदी फिरां कुड़िये” जैसे लोकप्रिय गीतों पर गिद्दा-भंगड़ा डालकर समां बांध दिया। सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए महिलाओं ने चरखा चलाकर भारतीय परंपरा को जीवंत किया।

कार्यक्रम में विभिन्न गेम्स का भी आयोजन हुआ और रशपाल कौर ने सभी को तीज की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर रेखा कथूरिया, बबली, दिव्या, सुनीता, हरलीन, गुरविंदर, जसविंदर, भूपिंदर कौर, तलवंत कौर, रानी, नन्नी, रूबल, मन्नत, परविंदर, रेखा, पम्मी सहित कई महिलाओं ने भाग लिया।



















































































