पीठ में छुरा घोपने वाले नेताओं की रिपोर्ट हाईकमान तक पहुंची
जिला प्रधान और महासचिव पर गाज गिरना तय
वंदे भारत (हर्ष शर्मा) वेस्ट विधानसभा हलका उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी हार मिली है। 1 महीने पहले लोकसभा चुनाव में भाजपा की 42000 वोट पड़ी थी और अब उपचुनाव में सिर्फ 17000 वोट ही मिले। शीतल अंगूराल ने अपने स्तर पर तो प्रचार अभियान में पूरा जोर लगाया मगर भाजपा की लोकल लीडरशिप पर संगठन ने शीतल अंगूराल का कोई साथ नहीं दिया। जिला प्रधान और महासचिव समेत सभी बड़े नेता बंद कमरों में मीटिंग तक ही सीमित रहे। कुछ नेता तो चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओ के साथ बंद कमरों में मीटिंग करते रहे। ऐसे में भला पार्टी कैसे जीत सकती थी। यहा तक कि शीतल अंगूराल के आस पास रहने वाले नेताओं ने भी जमकर धोका दिया और लोकसभा चुनाव में जिन नेताओं को भाजपा ज्वाइन करवाई, वह सभी नेता उपचनाव में साथ छोड़ गए और आम आदमी पार्टी में शामिल हों गए। पूरे चुनाव में जिला प्रघान और महासचिव की कार्यप्रणाली भी जीरो रही। पार्टी हाईकमान तक यह रिपोट पहुंच चुकी है और आने वाले दिनों में संगठन में फेरबदल कर जिला प्रधान और महासचिव की छुट्टी होना तय है।
Author: Harsh Sharma
Journalist