Breaking News
2025 में मिलेगा जालंधर को नया मेयर पिता विधायक थे, तो थाली में परोसकर मिली यूथ कांग्रेस की प्रधानगी सत्यनारायण मंदिर में पार्षदों का भव्य स्वागत, बैंक कॉलोनी वेलफेयर संगठन ने दी शुभकामनाएं पंजाब के बठिंडा में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी; 5 लोगों के मारे जाने की सूचना गर्लफ्रेंड के दोस्त पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार,जाने पूरा मामल पंजाब में दो दिन की सरकारी छुट्टी, स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन पंजाब में आप का फर्जी विधायक गिरफ्तार, पुलिस अफसरों को नौकरी से निकालने की दी धमकी मेयर पद के लिए चाहिए बिकाऊ नेता या टिकाऊ नेता ? वार्ड 80 में होंगे दोबारा चुनाव

BSP ने जालंधर वेस्ट उपचुनाव के लिए बिंदर लक्खा को उतारा मैदान में

December 29, 2024 5:01 am

today in focus

116 Views

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) बहुजन समाज पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह गारी ने प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि जालंधर पश्चिम विधानसभा चुनाव के लिए बसपा के उम्मीदवार श्री बिंदर लाखाजी होंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बिंदर लाखा पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता हैं। जो पिछले 25 वर्षों से विभिन्न पदों पर पार्टी संगठन के लिए काम कर रहे हैं।

एस गार्डी ने बताया कि बसपा प्रत्याशी का नामांकन पत्र आज 20 जून को दाखिल किया जायेगा। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव श्री बलविंदर कुमार जी ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने एक कार्यकर्ता को टिकट देकर उन हजारों कार्यकर्ताओं के सम्मान की बात की है जो हमेशा अनुशासित रहकर पिछली पंक्ति में अथक परिश्रम करते हैं।

मिशनरी कार्यकर्ता श्री बिंदर लाखा को बसपा द्वारा टिकट दिये जाने का पूरा संगठन स्वागत करता है। इस मौके पर बसपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा प्रत्याशी को पार्टी का टिकट दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव तीर्थ राजपुरा, प्रदेश कै शियर श्री परमजीत मल, हलका प्रभारी वेस्ट श्री दविंदर गोगा, एसडीओ जनरल ढांडा, विधानसभा वेस्ट अध्यक्ष श्री अशोक कुमार, एडवोकेट दीपक कुमार, संदीप बिल्ला आदि उपस्थित थे।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: