वंदे भारत (हर्ष शर्मा) थाना बारादरी की पुलिस ने चेकिंग के दौरान PB07 CD 5821 काले क्रेटा कार को रोक कर तालाशी ली। पुलिस को व्यक्ति की गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस उक्त कार चालक को गिरफ्तार कर थाने ले गई। देर रात तक कमिश्नरेट की पुलिस जांच और पूछताछ की गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त से दो से ढाई करोड़ की ड्रग मनी बरामद हुई है। गाड़ी होशियारपुर के रहने वाले पुनीत सूद उर्फ गांधी के नाम पर है। बताया जा रहा है इस पैसों को लेकर उसके पास कोई लीगल कागजात नहीं थे। सूत्रों को कहना है उक्त व्यक्ति का उच्च पुलिस अधिकारी के साथ भी विवाद हो चुका है। इस मामले को लेकर आज प्रेस वार्ता के साथ पुलिस खुलासा कर सकती है।
सूत्रों के अनुसार पैसों की गिनती करने के लिए देर रात मशीन भी मंगवाई गई। जानकारी अनुसार पुलिस ने थाना बारादरी में देर रात को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी 10 करोड़ की रकम के साथ दिल्ली में पकड़ा गया था।
Author: Harsh Sharma
Journalist