वंदे भारत (हर्ष शर्मा) मुख्यमंत्री के परिवार के नाम पर जालंधर में आप नेताओं पर वसूली के आरोप लगाने और मुख्यमंत्री के सामने इसके सबूत सार्वजनिक करने के भाजपा उम्मीदवार शीतल अंगुराल के चैलेंज को लेकर राजनीति गरमा गई है।शीतल अंगूराल ने कहा था कि वह पांच जुलाई को मुख्यमंत्री को सबूत देंगे इसके जवाब में 3 जुलाई को मुख्यमंत्री ने कहा था कि 5 जुलाई का इंतजार क्यों यह सबूत आज ही दो।
मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में पहुंचे का किया चैलेंज
शीतल अंगुराल ने मुख्यमंत्री के चैलेंज को स्वीकार करते हुए 4 जुलाई को दोपहर 2:00 बजे सार्वजनिक तौर पर सबूत सौंपने की तैयारी की है और इसके लिए मुख्यमंत्री को उस कार्यक्रम में पहुंचने का चैलेंज भी दिया है।
अंगुराल गुरुवार दोपहर दो बजे बाबू जगजीवन चौक पर बहस के लिए मुख्यमंत्री का इंतजार करेंगे। उल्लेखनीय है कि शीतल अंगुराल ने मुख्यमंत्री के परिवार पर जालंधर के एक विधायक के माध्यम से रुपये वसूली के आरोप लगाए थे।
सीएम मान ने शीतल अंगुराल को दी थी चेतावनी
मुख्यमंत्री मान ने बुधवार को शीतल अंगुराल को चुनौती दी। सीएम मान ने कहा कि हम से पंगा न लें। अगर दम है तो खुले में बहस करें। इसके साथ ही मख्यमंत्री ने कहा कि हमारे ऊपर कोई आपकी तरह एनडीपीएस जैसा केस दर्ज नहीं है।
Author: Harsh Sharma
Journalist