वंदे भारत (हर्ष शर्मा) जालंधर वेस्ट हलके के लिए होने वाले विधानसभा उपचुनावों को लेकर यहां सभी पार्टियां जोरशोर से प्रचार में जुटी हुई हैं। वहीं सोमवार को भाजपा के प्रत्याशी तथा पूर्व विधायक शीतल अंगुराल द्वारा फ्लैक्स बोर्ड फाड़ने के मामले को लेकर बबरीक चौक में स्थित कारपोरेशन के जोनल ऑफिस के बाहर जोरदार हंगामा किया है। इस मौके पूर्व विधायक ने पंजाब की AAP सरकार पर आरोप लगाते कहा कि अनुमति के बावजूद भी उनके पोस्टर फाड़े जा रहे हैं।
मिली जानकरी के अनुसार सोमवार दोपहर को भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने बबरीक चौक में स्थित कारपोरेशन के जोनल ऑफिस के बाहर हंगामा कर दिया। अंगुराल ने आरोप लगाए हैं कि वेस्ट हलके में बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा लगवाए गए पोस्टरों को आप नेताओं और वर्करों द्वारा फाड़ दिया जाता है और आप नेताओं के पोस्टरों को नहीं उतारा गया। अंगुराल ने आरोप लगाए हैं कि सरकार द्वारा उन्हें टारगेट किया जा रहा है, क्योंकि राज्य में आप की सरकार है।
इस मौके पूर्व विधायक शीतल अंगुराल ने कहा- चुनाव में अधिकारियों द्वारा आम आदमी पार्टी की मदद की जा रही है। लोग आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपने मोहल्ले में घुसने नहीं दे रहे और ना ही उनकी बोर्ड और झंडे लगवा रहे हैं। जिसके चलते सरकारी अधिकारियों की मदद से आप नेताओं द्वारा चौंक और चौराहों पर अपने पोस्टर और बोर्ड सरकारी प्रॉप्टियों पर लगाए जा रहे हैं।
इस मौके भाजपा नेता अमित तनेजा ने कहा- वह इसे लेकर उच्च अधिकारियों को लिखित में शिकायत देंगे कि नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन का तबादला किया जाए। साथ ही आईएएस अधिकारी गौतम जैन ने मामले में उचित कार्रवाई की बात कही है।
Author: Harsh Sharma
Journalist