13 Views

जालंधर, (पंकज)
युवा कांग्रेसी नेता अंगद दत्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जॉमेटो ऐप से कुल्चा लैंड (मॉडल टाउन, जालंधर) से खाना मंगवाया, जिसमें से एक मरी हुई मक्खी निकली।अंगद दत्ता के अनुसार 5 सितंबर सुबह 11:57 बजे ऑर्डर डिलीवर होने के बाद जैसे ही उन्होंने खाना शुरू किया, एक चौंकाने वाली स्थिति सामने आई—कुल्चे के बीच से मरी हुई मक्खी मिली।इस घटना ने न केवल रेस्तरां की स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि उपभोक्ताओं की सेहत के लिए भी गंभीर खतरे की ओर इशारा किया है।

Author: Pankaj Sharma (Journalist)
50% LikesVS
50% Dislikes