वन्दे भारत 24 : जालंधर-लुधियाना रोड पर एक टोल प्लाज़ा पर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एम्बुलेंस लगातार हूटर बजाते हुए टोल पर पहुंचती है, लेकिन टोल कर्मचारियों द्वारा उसे तुरंत रास्ता नहीं दिया गया। टोल पर तैनात एक महिला कर्मचारी ने एम्बुलेंस को तब तक रोके रखा जब तक अन्य गाड़ियों से टोल टैक्स वसूला नहीं गया।
जब टोल कर्मियों ने देखा कि कोई इस पूरी घटना का वीडियो बना रहा है, तब एक गाड़ी को तेजी से हटाया गया और एम्बुलेंस को रास्ता दिया गया।
स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस अमानवीय रवैये की तीखी आलोचना की है। लोगों का कहना है कि सिर्फ 200 रुपए की टोल वसूली किसी की जान से ज्यादा कीमती कैसे हो सकती है ?
घटना के बाद जब एक पत्रकार ने इस लापरवाही को लेकर सवाल उठाए, तो कथित रूप से उसे भी घेरने की कोशिश की गई।
