वन्दे भारत 24 न्यूज़ का किसी ओर वेब पोर्टल, चैनल, न्यूज़ पेपर ओर सोशल प्लेटफार्म से कोई भी सम्बन्ध नहीं है।
Breaking News
अरमान हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप, आयोग ने पारदर्शी जांच के दिए आदेश। पंजाब सरकार की मुहीम ” युद्ध नश्यां विरुद्ध ” हो रही फेल लुधियाना में दर्दनाक हादसा,छत गिरने से पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी की मौत पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, नगर निगम के 6 अफसरों को मिली पदोन्नति शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर एफआईआर, कार ब्रांडिंग को लेकर विवाद गर्माया गुरु घर की जमीन का मामला, SC Commission ने DC से मांगी रिपोर्ट सीवरेज कर्मी को XUV चालक ने कुचला, कर्मियों ने दी बंद की चेतावनी पंजाब के स्कूलों में 4 दिनों की छुट्टी, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान नगर निगम में यूनियन का हंगामा, आउटसोर्स कर्मियों को स्थायी करने की उठी मांग तेज बारिश बनी आफत, अनियंत्रित कार नहर में समाई, युवक की मौत

मकर, कुंभ, मीन राशि के लोगों को मिलेगी करियर में सफलता, पढ़ें आज का राशिफल

August 30, 2025 10:32 am

today in focus

267 Views

Horoscope: शनिवार का दिन विशेष है. इस दिन ग्रहों की चाल को देखते हुए कुछ राशियों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा. मेष राशि वालों के काम की कल वाहवाही होगी, लेकिन आप किसी बात को लेकर परेशान रह सकते हैं. जानें अन्य राशियों का हाल यहां पढ़ें अपना

मेष राशि- आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा. आपको अकस्मात धन लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा. जीवनसाथी आपके कामों में पूरा साथ देंगे.  यदि आपने किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो वह आपसे वापस मांग सकते हैं. आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से दूरी बनाकर रखना बेहतर रहेगा. संतान पक्ष की ओर से आपको  कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती हैं.

वृषभ राशि– वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन कठिनाइयो भरा रहने वाला है. गृहस्थ जीवन में समस्याएं बढ़ेगी, क्योंकि जीवनसाथी को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है. दोस्तों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे. कामों में यदि कुछ मुश्किलें आ रही थी, तो वह भी दूर होंगी. आपका बिजनेस पहले से गो करेगा, जो आपको खुशी देगा. आपको किसी लेनदेन से संबंधित मामले को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है.

मिथुन राशि– मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन भागदौड़ भरा रहने वाला है. आप अपने घर के रेनोवेशन पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे.  आपके बॉस आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं. आपके पिताजी यदि आपको काम को लेकर कोई सलाह दे, तो आपको उस पर अमल करना बेहतर रहेगा.  आप किसी पैतृक संपत्ति संबंधित मामले को लेकर परेशान रहेंगे. आप जन्मदिन, नामकरण आदि की तैयारी शुरू हो सकते हैं.

कर्क राशि– कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा. बिजनेस में आपको कोई बड़ा टेंडर मिलने से खुशी होगी. आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी. प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा. सेहत में यदि कुछ उतार-चढ़ाव चल रहे थे, तो वह भी दूर होंगे. भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा.

सिंह राशि– सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन बढ़िया रहने वाला है, जो लोग बाहर जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं,  उन्हें  कोई मौका हाथ लग सकता है. रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को किसी मित्र की मदद से कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा. आपको  परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई निर्णय थोड़ा सोच समझ कर लेना होगा. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी.

कन्या राशि– कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन धन से संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है. कला क्षेत्र में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती हैं. आपके बॉस आप पर पूरा भरोसा करेंगे. परिवार में  किस सदस्य के लिए सरप्राइज पार्टी का आयोजन होगा.  परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे. शीध्रता व भावुकता  में कोई निर्णय न लें. माताजी को कोई पेट संबंधित समस्या परेशान करेगी.

तुला राशि– तुला राशि के जातकों के लिए आज दिन मिला-जुला रहने वाला है. बिजनेस कर रहे लोग अपने कामों में सूझबूझ दिखाएंगे. जीवनसाथी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी. पारिवारिक मामलों को भी आप बातचीत के जरिए दूर करने के कोशिश करेंगे, जिससे रिश्तो में आपसी प्रेम बना रहेगा. आपके आसपास में कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप लगाएं, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है.

वृश्चिक राशि– वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन बहुत ही सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा.  आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना  बोले. राजनीति में  आपके कुछ नये विरोधी उत्पन्न हो सकते हैं, जिन्हें आपको पहचानने की आवश्यकता है. अपने कामों को लेकर  आपको दिल से ज्यादा  दिमाग की सुनना बेहतर रहेगा. नौकरी में कार्यरत लोगो  को प्रमोशन मिलने से खुशी होगी.

धनु राशि– धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहने वाला है.  आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी  होगी. प्रेम व सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी. तरक्की की राह में आ रही बढ़ाएं दूर होंगी. संतान पक्ष की ओर से आपको  कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आपका कोई पुराना लेनदेन चुकटा होगा. जो विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई में समस्याओं को लेकर परेशान चल रहे हैं, उन्हें मेहनत अधिक करनी होगी.

मकर राशि-मकर राशि के जातकों के लिए आज दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है. आपके बढ़ते खर्च आपका सिर दर्द बढ़ाएंगे. आप किसी नये मकान की खरीदारी के लिए यदि कोई लोन आदि लेने की सोच रहे थे, तो कुछ समय रुक जाएं. आप किसी से मांग कर वाहन ना चलाएं. किसी की पुरानी गलती से आपको सबक लेना होगा. जीवनसाथी को आप कहीं शॉपिंग पर लेकर जा सकते हैं, जिसमें आप अपनी जेब का ख्याल अवश्य रखें.

कुंभ राशि-आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है. नौकरी में यदि आप बदलाव करने के लिए सोच रहे थे, तो किसी दूसरी जगह अप्लाई कर सकते हैं. आपकी सेहत भी पहले से बेहतर रहेगी. काम करने में आपका खूब मन लगेगा. धन को लेकर कोई समस्या थी, तो आपको अक्समात धन लाभ होने से वह समस्या भी आपकी आसानी से दूर हो जाएंगी. आप किसी नए वाहन को घर लेकर आ सकते हैं.

मीन राशि– मीन राशि के जातकों के लिए आज दिन समस्याओं भरा रहने वाला है. बिजनेस में भी उतार-चढ़ाव रहने के कारण आपको मन मुताबिक लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन आप  किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है.  आपने यदि किसी से कुछ कर्जा लिया था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतार सकते हैं. आपको  किसी वाद विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है. रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा.

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special