महाराष्ट्र के पुणे शहर के बाणेर और विमानतल इलाकों में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अवैध देह व्यापार रैकेट का पुणे पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। दो अलग-अलग स्थानों पर की गई छापेमारी में पुलिस ने कुल 18 महिलाओं को रिहा कराया है, जिनमें लगभग 10 विदेशी महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस इस पूरे मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित सेक्स रैकेट मानकर गहराई से जांच कर रही है।
लग्ज़री स्पा सेंटर पर पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने पहली कार्रवाई बाणेर इलाके में स्थित एक पॉश स्पा सेंटर में की, जहां थेरेपी के बहाने देह व्यापार करवाया जा रहा था। इस दौरान दो युवतियों को मुक्त कराया गया। खुलासा हुआ कि ग्राहकों से भारी रकम लेकर यह अवैध धंधा चलाया जा रहा था। पुलिस ने स्पा सेंटर के मालिक और मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
विमानतल इलाके में 16 महिलाएं छुड़ाई गईं
दूसरी छापेमारी विमानतल इलाके के एक प्रसिद्ध स्पा सेंटर में की गई, जहां से 16 महिलाओं को रिहा कराया गया। इनमें 10 विदेशी और 6 भारतीय महिलाएं थीं। इस मामले में स्पा सेंटर के मालिक, मैनेजर और जगह किराए पर देने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग लड़कियां भी छुड़ाई गईं
पुलिस ने खराड़ी निवासी किरण उर्फ अनुराधा बाबूराव आडे (28) को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पीटा एक्ट, पॉक्सो एक्ट और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। छापेमारी के दौरान 15 और 17 वर्ष की दो नाबालिग लड़कियों को भी बचाया गया है।
पुणे पुलिस ने बाणेर और विमानतल थाना क्षेत्रों में अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। इस मामले की जांच के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई है, जो इस अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट की गहराई से पड़ताल कर रही है।

Author: Harsh Sharma
Journalist