Breaking News
पंजाब में छुट्टी की घोषणा: स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, जानें पूरी जानकारी पंजाब मंत्रीमंडल में फेरबदल, इस मंत्री के पास अब रह गया सिर्फ ही एक ही विभाग जालंधर पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल: पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की छुट्टी, धनप्रीत कौर बनीं नई कमिश्नर, जालंधर के 2 DCP की भी छुट्टी पंजाब मै बड़ी वारदात महिला ने 2 साल की बच्ची के साथ नहर में लगाई छलांग मधुबनी कॉलोनी में 20 घंटे से बिजली गुल, लोग परेशान पंजाब में सरकारी गेहूं को लेकर धड़ाधड़ चलीं गोलियां, 3 लोग घायल; आखिर क्या था पूरा विवाद पंजाब CM ऑफिस के बाहर हंगामा, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के सुरक्षाकर्मियों के साथ तू-तू मैं-मैं दिल्ली के शिक्षा मॉडल को नहीं करेंगे बर्दाश्त, मनीष सिसोदिया ने किया पंजाब के स्कूलों का दौरा तो नाराज हुआ टीचर्स संघ रेल मंत्री रवनीत बिट्टू और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच टकराव, CM ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा Jasmine Sandlas फिर विवादों में, थाने पहुंचा मामला, जानें क्यों

देशभर में Amul दूध की कीमत में भारी गिरावट, अब इतने रुपए सस्ता मिलेगा 1 लीटर Amul दूध

February 22, 2025 2:51 pm

today in focus

33 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

Amul Milk Price : काफी समय के बाद दूध की कीमत में गिरावट देखी गई है। Amul कंपनी के दूध के दाम में कटौती की गई है। देश भर में अमूल दूध की कीमत को बदल दिया गया है। आईए जानते हैं अमूल दूध का कीमत बदलकर क्या हो गया है?

देशभर में अमूल दूध की कीमत हुआ सस्ता

बता दे की कुछ समय से दूध की कीमत में इजाफा देखने को मिल रहा था। लेकिन अब दूध की कीमत में कटौती देखी गई है। अमूल कंपनी की तरफ से देश भर में दूध के दाम को घटा दिया है। अब आम लोग के लिए अमूल कंपनी की तरफ से यह राहत भरी खबर है। अमूल दूध की तरफ से अमूल गोल्ड (Amul Gold Milk Price) अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध का रेट को घटा दिया है।

Amul Company के तरफ से 1 लीटर दूध की कीमत में कटौती की गई है। अब हर लीटर पर ₹1 दूध की कीमत कम किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काफी समय के बाद दूध के रेट में कमी देखने को मिली है। पिछले कुछ समय में सभी कंपनी की तरफ से दूध के भाव में इजाफी किए गए थे। अब अमूल के द्वारा दूध के दाम में कटौती करने से अन्य कंपनी पर भी दूध के रेट को घटाने का दबाव बढ़ेगा।

अमूल कंपनी के एमडी जायेन मेहता जी की तरफ से बताया गया कि यह कटौती सिर्फ 1 लीटर के दूध के पैक पर किया गया है। 500 मिला के पैक पर उपलब्ध नहीं है। उन्होंने यह भी बताएं कि इसका मुख्य उद्देश्य है कि दूध खरीदने वालों को राहत देना और उसे दूध की खपत बढ़ने का। इस कटौती के पीछे दूसरा कोई कारण नहीं है।

नहीं बताओ के बाद अमूल गोल्ड का 1 लीटर दूध का कीमत ₹66 से 65 रुपए हो गए हैं। इसके बाद अमूल टी स्पेशल दूध की 1 लीटर पहुंच की कीमत 62 रुपए से कम होकर ₹61 हो गया है। अमूल ताजा दूध का रेट 54 रुपए प्रति लीटर से घटकर 53 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

इसके अलावा अमूल फ्रेश 1 लीटर पहुंच की पुरानी कीमत ₹54 थी वहीं अब नई कीमत ₹53 में मिलेगी।

जून 2024 में बढ़ाया था अमूल ने दूध के दाम।

बता दे कि पिछले साल अमूल डेयरी कंपनी ने जून में दूध के दाम में ₹2 प्रति लीटर का इजाफा किए थे। इस बढ़ोतरी के बाद अमूल गोल्ड के तरफ से ताजा और अन्य अमूल्य दूध के पाक की कीमत भी बढ़ गया था। 3 जून को नई दर देशभर में पेश किए गए थे।

अमूल गोल्ड का 500 ml की कीमत ₹32 से बढ़कर ₹33 किया गया था। इसके अलावा अमूल गोल्ड 1 लीटर की कीमत 64 रुपए से बढ़कर 66 रुपए किए गए थे। इसके अलावा अमूल ताजा का प्राइस 500ml की कीमत ₹26 से बढ़कर ₹27 किया गया था। वहीं इसी तरह अमूल शक्ति 500ml की कीमत ₹29 से बढ़कर ₹30 हो गई थी।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: