वंदे भारत (हर्ष शर्मा) करण औजला के बाद अब पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का लाइव शो 14 दिसंबर को होने जा रहा है। इसमें करण औजला शो से ज्यादा भीड़ जुटने की उम्मीद है। इस शो को लेकर अभी तक प्रशासन की ओर से एनओसी जारी नहीं की है, लेकिन टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है।इस शो के लिए कंपनी ने सेक्टर-34 के प्रदर्शनी ग्राउंड की बुकिंग करवा ली है। बुकिंग चार दिसंबर से करवाई गई है जो कि 14 दिसंबर तक रहेगी। प्रतिदिन के हिसाब से 33 हजार रुपये का भुगतान किया गया है। जबकि अभी डीसी आफिस के अलावा आबकारी विभाग की मंजूरी लंबित है।
वहीं डीसी निशांत यादव का कहना है कि भविष्य में अब इस तरह के शो सेक्टर-34 के प्रदर्शन ग्राउंड में नहीं होंगे। उनका कहना है कि दिलजीत दोसांझ शो की बुकिंग भी उनके चंडीगढ़ में ज्वाइन होने से पहले हो गई थी।
दोसांझ के बाद एपी ढिल्लों का भी होगा शो
इस समय शो के लिए तैयारियां की जा रही है।एक बार फिर से सेक्टर-33 और 34 के निवासियों और व्यापारियों की चिंताएं बढ़ गई हैं। आयोजन स्थल के आसपास के दुकानदारों को फिर से अपने कारोबार में नुकसान झेलना पड़ेगा। इससे औजला के शो में भी जाम के कारण व्यापारियों को नुकसान हुआ था।सेक्टर-33 की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने घोषणा की है कि अगर यहां पर शो हुआ तो वह काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन करेंगे। दिलजीत दोसांझ के बाद एपी ढिल्लों का भी यहां पर शो होगा।
शो के लिए पुलिस प्रशासन अलर्ट
करण औजला के शो में आई लोगों की समस्याओं को देखते हुए प्रशासन नए सिरे से गाइडलाइंस पर अध्ययन कर रही है। पिछले सप्ताह हुए करण औजला के शो में शहरवासियों को जाम की समस्याएं से जूझना पड़ा था। दोसांझ के शो के लिए प्रशासन के साथ साथ पुलिस विभाग अलर्ट है।शहरवासी प्रशासन से यह मांग कर रहे है कि सुरक्षा व्यवस्था और लोगों की भीड़ को देखते हुए 14 दिसंबर को होने वाले शो को करवाने की मंजूरी सेक्टर-34 में न देकर सेक्टर-25 के रैली ग्राउंड में दी जाए। करण औजला के शो के भीतर शराब के भी स्टाल लगे थे, जिसको लेकर अब आबकारी विभाग भी नजर रखे हुए हैं। इस शो के लिए ट्रैफिक पुलिस फिर से एडवाइजरी जारी करेंगे।
55 हजार की टिकट, दारू अनलिमिटिड
शहर में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की टिकटों को लेकर काफी मारामारी शुरू हो गई है। अब जो टिकट की ऑनलाइन बुकिंग हो रही है, उसमें सबसे आगे स्टैंडिग टिकट का रेट 55 हजार रुपये है। जिसमें अनलिमटिड शराब सर्व करने के अलावा अलग से वाशरूम की सुविधा देने का दावा किया गया है। मालूम हो कि पिछले दिनों दोसांझ ने यह भी कहा था कि अगर सभी राज्य शराबबंदी कर दें, तो वह शराब पर गाने गाना बंद कर देगा।
पटियाला पैग और 5 तारा गाना नहीं गा सकेंगे दिलजीत
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, वयस्कों को 140 डेसिबल से अधिक की ध्वनि के संपर्क में नहीं आना चाहिए, जबकि बच्चों के लिए यह स्तर 120 डेसिबल है। आयोग ने आयोजकों से कहा है कि स्टेज पर बच्चों को तभी बुलाएं जब ध्वनि स्तर 120 डेसिबल से कम हो।
लाइव शो में “पटियाला पैग”, “5 तारा”, और “केस” जैसे गानों को गाने से बचने का आग्रह किया गया है, क्योंकि ये गाने शराब, नशा और हिंसा को बढ़ावा देते हैं, जो बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। आयोग ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि 25 वर्ष से कम आयु के युवाओं को शराब न परोसी जाए। ऐसा करना किशोर न्याय अधिनियम और अन्य कानूनों के तहत दंडनीय अपराध है।वह इस तरह से काफी परेशान है। पिछली बार जो शो हुआ, उसमें काफी जाम लगा। जिससे निपटने में प्रशासन पूरी तरह से फेल रहा है। ऐसे शो सेक्टर-17 में करवाए जाएं क्योंकि वहां पर पार्किंग की सुविधा है। अगर इस बार शो की मंजूरी दी गई तो निवासी काले झंडे लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे, जिनमें रिटायर्ड आर्मी के लोग भी होंगे। प्रशासन के आला अधिकारी कुछ नहीं कर सकते हैं तो उन्हें अपने घरों के पास ऐसे शो करवाने चाहिए।
कुलविंदर सराह, महासचिव, सेक्टर-33 रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशान
करण औजला के शो के कारण सेक्टर-34 और इसके आसपास के दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हुआ। इस नुकसान की भरपाई आयोजकों से होनी चाहिए। अब फिर से 14 दिसंबर को दिलजीत दोसांझ शो हो रहा है। वह शो के विरोध में नहीं है लेकिन सेक्टर-34 में नहीं होना चाहिए। सेक्टर-25 रैली ग्राउंड क्यों बनाया गया है। यहां पर शो होना चाहिए।
संजीव चढ्ढा, महासचिव, व्यापार मंडल
पेट्रोल पंप मालिक ने शिकायत
औजला शो को लेकर प्रदर्शनी ग्राउंड के बीच जो पेट्रोल पंप है, उनके मालिक ने प्रशासक को शिकायत भी की थी। जिसमें उन्होंने कहा कि शो के दौरान इलाके में वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी, जिससे पंप पर कोई ग्राहक नहीं आया। इसके अलावा, अनजान लोग पंप के भीतर घुस आए, जिससे स्टाफ ने खुद को असुरक्षित महसूस किया।
अब इस तरह की दिक्कत अगले शो में भी होगी। सेक्टर-34 बिल्कुल शहर के बीच का सेक्टर है। दिल्ली-हरियाणा, पंजाब से आने वाला भारी ट्रैफिक भी सेक्टर 34 के पास वाली सड़क से गुजरता है। सेक्टर 32 अस्पताल भी इसी सड़क पर है।
Author: Harsh Sharma
Journalist