कनाडा में खालिस्तानी हमले के बाद ‘बटेंगे तो कटेंगे’ की गूँज, एकजुट हुए हिंदू: मंदिरों ने नेताओं की एंट्री पर लगाया बैन, सुविधा का नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल

November 9, 2024 1:14 am

today in focus

125 Views

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) हिंदुओं पर हुए हमले को लेकर मंदिर के पुजारी ने माइक से संदेश दिया कि हिंदू किसी का विरोध नहीं करते, लेकिन अगर कोई उन लोगों को कुछ कहेगा, तो छोड़ा नहीं जाएगा। कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी हमले के बाद हिंदुओं ने एकजुट होने का आह्वान किया है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें हिंदू सभा मंदिर के सामने भीड़ जुटी है और धोती-कुर्ता पहने हिंदू पुजारी लोगों को ‘बँटोगे तो कटोगे’ का संदेश दे रहे हैं।

हिंदू पुजारी लोगों से नारे लगवाते हुए कहते हैं, “बटोगे तो कहोगे।” इसके बाद उन्होंने कहा, “यह हमला कोई अकेला हमला नहीं है। यह हमला हिंदू सभा पर नहीं, बल्कि पूरे विश्व में जितने हिंदू हैं उनके ऊपर है।” आगे उन्होंने कहा, “सुनिए, आज समय आ गया है जब हमें अपने लिए नहीं, बल्कि अपनी संतति के बारे में सोचना पड़ेगा। सबको एक होना पड़ेगा। हम किसी का विरोध नहीं करते हैं, लेकिन अगर कोई हमारा विरोध करता है, तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं, उसे तोड़ेंगे।”

बता दें कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से ‘बटोगे तो कटोगे’ का बयान दिया था। इसके बाद इस पर चर्चा तेज हो गई। आज इसकी आवाज कनाडा से भी उठी, जब खालिस्तानियों ने हिंदू मंदिर के परिसर में घुसकर हमला कर दिया। इस हमले के दौरान खालिस्तानियों ने न हिंदू महिलाओं को छोड़ा और न बच्चों को। सब पर लाठी-डंडों से हमले किए गए। इस घटना के बाद कनाडाई नेताओं ने इस हमले की निंदा की, लेकिन कुछ नेता निंदा करते समय खुलकर खालिस्तानियों का नाम लेने से बचे। वहीं, ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने भी इस घटना के बाद भारतीयों की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना कनाडा में निराशाजनक है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: