Breaking News
जालंधर: St. Soldier के संचालक Anil Chopra के नाम से मांगे जा रहे पैसे, जानिए क्या है पूरा मामला प्रताप बाजवा मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद जारी हुआ ये आदेश, गिरफ्तारी पर… पंजाब में कोर्ट के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, युवक को सरेआम उतारा मौत के घाट रजिस्ट्रियाँ करवाने वालों के लिए अहम खबर: पंजाब में 56 तहसीलदार और 166 नायब तहसीलदारों का तबादला पंजाबी गायक के शो में बवाल, हुड़दंगियों ने तोड़ीं कुर्सियां और फोड़ीं बोतलें; पुलिस ने कलाकार से छीना माइक… लुधियाना से सांसद राजा वड़िंग के लगे ‘लापता’ पोस्टर, BJP नेताओं का आरोप – नहीं पता दफ्तर और निवास का ठिकाना वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी: बंद होगा पंजाब का मुख्य हाईवे! घर से निकलने से पहले जरूर जान लें… सुबह-सुबह चली ताबड़तोड़ गोलियां! पंजाब में हो गया बड़ा Encounter हाईवे पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार गाड़ी पलटी — एक की मौत, कई घायल गेहूं के जलते खेत में गिरी बाइक, जिंदा जला 9वीं का छात्र; दूसरे दोस्त की हालत गंभीर

चिंतपूर्णी मंदिर में टूट गए सारे रिकॉर्ड, भक्त ने मां को चढ़ाए 43 लाख रुपये, दान का तरीका देख पुजारी भी रह गए हैरान

April 24, 2025 1:06 pm

today in focus

45 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

मां चिंतपूर्णी के दरबार में श्रद्धालुओं की आस्था ने इतिहास रच दिया है। मंदिर में वीरवार के चढ़ावे की गिनती शुक्रवार को शुरू हुई तो गणना हाल में उपस्थित स्टाफ भी हतप्रभ था।गणना का अंतिम आंकड़ा सामने आया तो उसने सबको हैरत में डाल दिया। 48,33,294 रुपये की राशि एक ही दिन में मां के चरणों में अर्पित की गई।

चिंतपूर्णी मंदिर के सरकारी अधिग्रहण (1987) के बाद यह अब तक का सबसे बड़ा दान है। इससे पहले एक दिन का अधिकतम चढ़ावा लगभग 25 लाख रुपये रहा था। गणना के दौरान दिलचस्प पहलू सामने आया। कुल 87 पैकेट 500-500 रुपये के नोटों से भरे मिले, जिनमें से 80 पैकेट लगभग एक जैसे पैटर्न के थे। मंदिर न्यास के अधिकारियों का अनुमान है कि ये नोट संभवतः एक ही श्रद्धालु ने चढ़ाए हैं, यह राशि 43 लाख 50 हजार रुपये बनती है।

मां के दर्शन के बाद भेंट की राशि

पुजारी दिनेश कालिया ने बताया कि वीरवार शाम साढ़े चार और पांच बजे के बीच एक श्रद्धालु ने मां के दर्शन करने के पश्चात अपने साथ लाए दो बैग में से नोट के पैकेट निकालकर भेंट पात्रों में डाल दिए।

एक पुजारी ने श्रद्धालु से इसके बारे में पूछने का प्रयास किया तो पंजाबी भाषा में श्रद्धालु ने इतना ही कहा- ‘हुण तां गल्ले च पैसे पा दित्ते’ (यानी अब तो राशि भेंटपात्रों में डाल दी गई है)। इसके बाद चुपचाप बिना किसी दिखावे के उक्त श्रद्धालु मंदिर परिसर से चला गया।

एक पुजारी ने श्रद्धालु से इसके बारे में पूछने का प्रयास किया तो पंजाबी भाषा में श्रद्धालु ने इतना ही कहा- ‘हुण तां गल्ले च पैसे पा दित्ते’ (यानी अब तो राशि भेंटपात्रों में डाल दी गई है)। इसके बाद चुपचाप बिना किसी दिखावे के उक्त श्रद्धालु मंदिर परिसर से चला गया।

गणना में मिले इंग्लैंड के पाउंड और कनाडा के डॉलर

नवरात्र मेले के 10 दिन में जितनी मुद्रा मंदिर न्यास को श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ावे से मिलती है उससे अधिक नोट वीरवार की गणना में प्राप्त हुए हैं। इस एक दिन में भेंटपात्रों से इंग्लैंड के 625 पाउंड, कनाडा के 620 डालर और आस्ट्रेलिया के 50 डॉलर भी श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में अर्पित किए हैं।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special