Breaking News
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस,ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले में बड़ी कार्रवाई,विजिलेंस चीफ परमार समेत तीन अफसर सस्पेंड Punjab Border: पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान को पकड़ा, आंख पर पट्टी बांधकर जारी की तस्वीर; बॉर्डर पर हाई अलर्ट जालंधर: St. Soldier के संचालक Anil Chopra के नाम से मांगे जा रहे पैसे, जानिए क्या है पूरा मामला प्रताप बाजवा मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद जारी हुआ ये आदेश, गिरफ्तारी पर… पंजाब में कोर्ट के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, युवक को सरेआम उतारा मौत के घाट रजिस्ट्रियाँ करवाने वालों के लिए अहम खबर: पंजाब में 56 तहसीलदार और 166 नायब तहसीलदारों का तबादला पंजाबी गायक के शो में बवाल, हुड़दंगियों ने तोड़ीं कुर्सियां और फोड़ीं बोतलें; पुलिस ने कलाकार से छीना माइक… लुधियाना से सांसद राजा वड़िंग के लगे ‘लापता’ पोस्टर, BJP नेताओं का आरोप – नहीं पता दफ्तर और निवास का ठिकाना वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी: बंद होगा पंजाब का मुख्य हाईवे! घर से निकलने से पहले जरूर जान लें… सुबह-सुबह चली ताबड़तोड़ गोलियां! पंजाब में हो गया बड़ा Encounter

अमेरिका और इजरायल ने भारत में तैनात किए अपने लड़ाकू विमान, क्या होने वाला है कुछ बड़ा?

April 26, 2025 2:03 pm

today in focus

10 Views

पहलगाम हमले के बाद अब कुछ भी पहले जैसा नहीं रहा है, देशभर में इस कायराना आतंकी हमले के बाद आक्रोश फैला हुआ है और तमाम नागरिक प्रतिशोध की आग में जल रहे हैं। इस बीच कई अहम गतिविधीयाँ देखी जा रहीं हैं जिसने पाकिस्तान के होश उड़ा दिए हैं और भारत के लोगों को भी अब यकीन हो चला है कि कुछ तो बड़ा होने वाला है

जहाँ एक ओर इजरायल ने अपने लड़ाकू विमान भारत में तैनात कर दिए हैं तो वहीं अब दूसरी तरफ जयपुर में USA एयरफ़ोर्स का विमान भी लैंड कर गया है। इस बात की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह बात फ़ैल गई है और सभी अपने-अपने हिसाब से कयास लगा रहे हैं। सटीक बात किसी को भी नहीं मालूम लेकिन इतना तय है कि कुछ बड़ा होने वाला है और वो भी जल्द ही।

ज्ञात हो कि इससे पहले आईएनएस विक्रांत और आईएनएस सूरत को हथियारों से पूरी तरह लैस कर अरब सागर में तैनात कर दिया है। इससे पहले इन दो विमानवाहक पोतों को टार्गेट प्रैक्टिस करते भी देखा गया था। अब इन सबका मतलब क्या है यह भारत में बैठे जयचंद भले ही ना समझ पाएं मगर पाकिस्तान को भली-भाँती इसका अंदाजा है।

इधर पहलगाम हमले में शामिल 2 आतंकियों के घर अधिकारियों की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिए गए हैं। साथ ही अब उन सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी कार्रवाई करने की बात कही गई है जो पाकिस्तान का प्रोपैगैंडा वीडियो भारत में चला रहे। कुल मिलाकर बात इतनी है कि जो कुकृत्य इन आतंकियों ने किया है उसका अंजाम इनके आकाओं को बुरी तरह से भुगतना पड़ेगा।

कब और कैसे यह बस भारत के 4-5 शीर्ष पर बैठे लोग ही जानते हैं। बताते चलें कि अमेरिका और इजरायल के लड़ाकू विमानों के भारत में लैंड करने के कारणों पर भारत सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हां लोगों के द्वारा अपनी-अपनी तरफ से कयास जरूर लगे जा रहे हैं।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special