पहलगाम हमले के बाद अब कुछ भी पहले जैसा नहीं रहा है, देशभर में इस कायराना आतंकी हमले के बाद आक्रोश फैला हुआ है और तमाम नागरिक प्रतिशोध की आग में जल रहे हैं। इस बीच कई अहम गतिविधीयाँ देखी जा रहीं हैं जिसने पाकिस्तान के होश उड़ा दिए हैं और भारत के लोगों को भी अब यकीन हो चला है कि कुछ तो बड़ा होने वाला है
जहाँ एक ओर इजरायल ने अपने लड़ाकू विमान भारत में तैनात कर दिए हैं तो वहीं अब दूसरी तरफ जयपुर में USA एयरफ़ोर्स का विमान भी लैंड कर गया है। इस बात की जानकारी मिलते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह बात फ़ैल गई है और सभी अपने-अपने हिसाब से कयास लगा रहे हैं। सटीक बात किसी को भी नहीं मालूम लेकिन इतना तय है कि कुछ बड़ा होने वाला है और वो भी जल्द ही।
ज्ञात हो कि इससे पहले आईएनएस विक्रांत और आईएनएस सूरत को हथियारों से पूरी तरह लैस कर अरब सागर में तैनात कर दिया है। इससे पहले इन दो विमानवाहक पोतों को टार्गेट प्रैक्टिस करते भी देखा गया था। अब इन सबका मतलब क्या है यह भारत में बैठे जयचंद भले ही ना समझ पाएं मगर पाकिस्तान को भली-भाँती इसका अंदाजा है।
इधर पहलगाम हमले में शामिल 2 आतंकियों के घर अधिकारियों की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिए गए हैं। साथ ही अब उन सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी कार्रवाई करने की बात कही गई है जो पाकिस्तान का प्रोपैगैंडा वीडियो भारत में चला रहे। कुल मिलाकर बात इतनी है कि जो कुकृत्य इन आतंकियों ने किया है उसका अंजाम इनके आकाओं को बुरी तरह से भुगतना पड़ेगा।

कब और कैसे यह बस भारत के 4-5 शीर्ष पर बैठे लोग ही जानते हैं। बताते चलें कि अमेरिका और इजरायल के लड़ाकू विमानों के भारत में लैंड करने के कारणों पर भारत सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हां लोगों के द्वारा अपनी-अपनी तरफ से कयास जरूर लगे जा रहे हैं।

Author: Harsh Sharma
Journalist