सुबह-सुबह फिर धमाके से दहली राजधानी दिल्ली
1 की मौत, 3 की स्थिति गंभीर
वंदे भारत (हर्ष शर्मा) एक बार फिर धमाके से राजधानी दिल्ली दहल गई।बुधवार की सुबह दिल्ली के वसंत कुंस में एक घर में अचानक से धमाका हुई. इस धमाके में 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है।
सुबह-सुबह दिल्ली में जोरदार विस्फोट
दरअसल, वसंत कुंज इलाके में एक घर मे अचानक से विस्फोट हुआ। यह धमाका 2 BHK फ्लैट में हुआ. जैसे ही विस्फोट हुआ, वैसे ही पूरे घर में आग लग गई। इस घटना में एक शख्स की दम घुटने से मौत हो गई 3 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
धमाके में 1 की मौत, 3 की स्थिति गंभीर
जानकारी के अनुसार, यह धमाका वसंत कुंज के किशन गढ़ में हुआ। किशन गढ़ के शनि बाजार रोड पर बनी एक चार मंजिला इमारत में अचानक से आग लग गई देखते ही देखते आग भड़क गई। घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गए। घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन भी पहुंची. फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर आग लगी तो लगी कैसे?
3 दिन पहले ही CRPF स्कूल के बाहर हुआ था विस्फोट
आपको बता दें कि 3 दिन पहले ही दिल्ली के सीआरपीए के स्कूल के बाहर धमाका हुआ था. अब तक धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है कि आखिर यह धमाका क्यों कैसे हुआ? हालांकि गृह मंत्रालय ने इस धमाके को लेकर जांच रिपोर्ट भी मांगी है. दिल्ली पुलिस के साथ ही खुफिया एजेंसियां भी पता करने की कोशिश कर रही है कि यह धमाका किसने किस वजह से हुई?
Author: Harsh Sharma
Journalist