Breaking News
पंजाब में छुट्टी की घोषणा: स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, जानें पूरी जानकारी पंजाब मंत्रीमंडल में फेरबदल, इस मंत्री के पास अब रह गया सिर्फ ही एक ही विभाग जालंधर पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल: पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की छुट्टी, धनप्रीत कौर बनीं नई कमिश्नर, जालंधर के 2 DCP की भी छुट्टी पंजाब मै बड़ी वारदात महिला ने 2 साल की बच्ची के साथ नहर में लगाई छलांग मधुबनी कॉलोनी में 20 घंटे से बिजली गुल, लोग परेशान पंजाब में सरकारी गेहूं को लेकर धड़ाधड़ चलीं गोलियां, 3 लोग घायल; आखिर क्या था पूरा विवाद पंजाब CM ऑफिस के बाहर हंगामा, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के सुरक्षाकर्मियों के साथ तू-तू मैं-मैं दिल्ली के शिक्षा मॉडल को नहीं करेंगे बर्दाश्त, मनीष सिसोदिया ने किया पंजाब के स्कूलों का दौरा तो नाराज हुआ टीचर्स संघ रेल मंत्री रवनीत बिट्टू और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच टकराव, CM ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा Jasmine Sandlas फिर विवादों में, थाने पहुंचा मामला, जानें क्यों

अरविंद केजरीवाल की AAP को झटके पर झटका, अब MCD से भी हो सकती है विदाई, समझें पूरा गणित

February 22, 2025 2:29 pm

today in focus

52 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

AAP: देश की राजधानी में विधानसभा चुनाव संपन्‍न होने के बाद अब MCD के मेयर पद को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी के 3 पार्षदों ने पाला बदलते हुए BJP का दामन थाम लिया है। ऐसे में दिल्‍ली नगर निगम (MCD) का समीकरण बदल गया है। MCD में पार्षदों की कुल संख्‍या 250 है. साल 2022 में हुए चुनावों में आम आदमी पार्टी के 134 पार्षद सदन पहुंचे थे, जबकि बीजेपी के 104 काउंसिलर थे। बाद के महीनों में पार्षद इधर से उधर हुए. इसके बाद बीजेपी के पार्षदों की संख्‍या 120 तक पहुंच गई और आप के पास 124 सदस्‍य थे। अब आम आदमी पार्टी के 3 और पार्षदों ने पाला बदलकर हलचल मचा दी है।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की उपस्थिति में आप के तीन पार्षद शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए. बदले हालात में देश की राजधानी में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनने की संभावना बढ़ गई है। केंद्र में पहले से ही बीजेपी की अगुआई वाली सरकार है. इसके बाद अब दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने 48 सीटें जीतकर झंडा गाड़ दिया है। इस तरह दिल्‍ली में डबल इंजन वाली बीजेपी की सरकार बनने का रास्‍ता साफ हो गया है। विधानसभा चुनाव में जीत के बाद से ही बीजेपी की नजर MCD के मेयर पद पर टिकी है. दिल्‍ली नगर निगम के मेयर पद के लिए अप्रैल में चुनाव होने वाले हैं और फिलहाल यह पद AAP के पास है।

MCD का गणित
दिल्‍ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के तीन पार्षदों के पाला बदलने से सदन में समीकरण बदल गया है. बीजेपी के पास 120 पार्षद पहले से थे। तीन पार्षद और जुड़ गए. दूसरी तरफ, आप के 124 पार्षद थे, जिनमें से तीन अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. इस तरह से आप के पास अब 121 पार्षद बचे हैं. इसमें एक और पेच है. हाल में संपन्‍न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 8 पार्षद विधायक चुन लिए गए हैं। आम आदमी पार्टी के 3 पार्षद भी विधायकी का चुनाव जीते हैं। MCD के 14 मनोनीत सदस्‍यों में से अब 10 बीजेपी और 4 आप के होंगे।

साल 2022 का MCD इलेक्‍शन
विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद MCD का समीकरण और बदला है। मीडिया रिपोर्ट में भाजपा के सीनियर लीडर के हवाले से बताया गया है कि अब कुल 14 मनोनीत सदस्‍यों में से 10 बीजेपी के होंगे। आप के 4 सदस्‍य होंगे। दिल्‍ली नगर निगम के 2022 के चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 134 वार्ड में जीत हासिल की थी। भाजपा के 104 पार्षद जीतकर सदन पहुंचे थे। वहीं, कांग्रेस ने 9 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन वार्ड में जीत हासिल की थी। बता दें कि AAP के जो पार्षद बीजेपी में शामिल हुए हैं उनमें एंड्रयूज गंज से पार्षद अनीता बसोया, आरके पुरम से पार्षद धर्मवीर और चपराना वार्ड 152 से पार्षद निखिल शामिल हैं।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: