Vande Bharat 24 Exclusive
बठिंडा में बीते दिनों थाना कैंट क्षेत्र अधीन स्थित शराब ठेका से नगदी लूटने वाले आरोपियों को पकड़ने गई सीआईए पुलिस टीम पर रविवार रात करीब 11.15 को परसराम नगर में एक आरोपी ने फायरिंग कर दी।
उस दौरान एएसआई सुखप्रीत सिंह को गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी अमरजीत सिंह अपने साथियों राजीव और रोहित के साथ फरार हो गया। एसएसपी बठिंडा अमनीत कौंडल ने बताया कि रविवार को सीआईए स्टाफ-1 की पुलिस टीम के पास सूचना प्राप्त हुई कि भुच्चो मंडी में ठेका पर लूट करने वाले आरोपी अमरजीत सिंह और राजीव कुमार जो अपने दोस्त रोहित उर्फ पेप्सी के पास घर में छिपे हुए हैं। जब पुलिस टीम लुटेरों को पकड़ने गई तो परसराम नगर से आगे बहमन पुल पर तीनों लुटेरों को घेर लिया, लेकिन लुटेरों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं, जिससे जिनमें से एक गोली सीआईए स्टाफ के थाना प्रभारी सुखप्रीत सिंह की टांग पर लगी। वहीं घायल एएसआई को तुरंत उपचार के लिए एम्स अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया।
एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि आधी रात को सीआईए थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने उन्हें फिर से घेर लिया। एसएसपी के अनुसार जब उन्होंने उन्हें नियंत्रित करने का प्रयास किया तो एक युवक ने फिर पुलिस पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो लुटेरे भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार लुटेरों की पहचान अमरजीत सिंह निवासी कोठे अमरपुरा, राजीव निवासी गुरु गोबिंद सिंह नगर और रोहित कुमार निवासी परसराम नगर के रूप में हुई है।

Author: Harsh Sharma
Journalist