Breaking News
पंजाब में छुट्टी की घोषणा: स्कूल, कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, जानें पूरी जानकारी पंजाब मंत्रीमंडल में फेरबदल, इस मंत्री के पास अब रह गया सिर्फ ही एक ही विभाग जालंधर पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल: पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की छुट्टी, धनप्रीत कौर बनीं नई कमिश्नर, जालंधर के 2 DCP की भी छुट्टी पंजाब मै बड़ी वारदात महिला ने 2 साल की बच्ची के साथ नहर में लगाई छलांग मधुबनी कॉलोनी में 20 घंटे से बिजली गुल, लोग परेशान पंजाब में सरकारी गेहूं को लेकर धड़ाधड़ चलीं गोलियां, 3 लोग घायल; आखिर क्या था पूरा विवाद पंजाब CM ऑफिस के बाहर हंगामा, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के सुरक्षाकर्मियों के साथ तू-तू मैं-मैं दिल्ली के शिक्षा मॉडल को नहीं करेंगे बर्दाश्त, मनीष सिसोदिया ने किया पंजाब के स्कूलों का दौरा तो नाराज हुआ टीचर्स संघ रेल मंत्री रवनीत बिट्टू और मुख्यमंत्री भगवंत मान के बीच टकराव, CM ऑफिस के बाहर जमकर हंगामा Jasmine Sandlas फिर विवादों में, थाने पहुंचा मामला, जानें क्यों

आतिशी बनेंगी डिप्टी सीएम? केजरीवाल के कांटे को पूरी तरह निकाल फेंकेगी बीजेपी, कांग्रेस मुक्त भारत से पहले ‘आप’ मुक्त होगी दिल्ली!

February 22, 2025 11:52 am

today in focus

53 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

Delhi: दिल्ली चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। इन चुनाव परिणामों को आम आदमी पार्टी के लिए गहरा ज़ख्म करार दिया जा रहा है। कहा तो यह भी जा रहा है कि यही जख़्म ‘आप’ के लिए नासूर बनने वाला है।क्योंकि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के साथ असली ‘खेला’ तो अब होने जा रहा है। जिसकी सुगबुगाहट ने आप मुखिया की टेंशन में 10 गुना और इज़ाफा कर दिया है।

पूरी तरह निकाल फेंकेगी केजरीवाल का कांटा

दरअसल, कहा यह जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी केजरीवाल के कांटे को पूरी तरह से निकाल फेंकना चाहती है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इसके लिए भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र वाला दांव चल सकती है। महाराष्ट्र में शिवसेना और एनसीपी की दो फाड़ के नेपथ्य में भारतीय जनता पार्टी की ही भूमिका रही थी। इसके अलावा मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया को तोड़कर कांग्रेस की कमर भी बीजेपी ने ही तोड़ी थी।

आतिशी बनेंगी दिल्ली की डिप्टी सीएम?

दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ठीक उसी तरह की चाल चलने के बारे में सोच रही है। जिसके लिए वह आतिशी को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दे सकती है। इस पद की एवज में आतिशी आप आधे से ज्यादा विधायकों के साथ भाजपा के खेमे में जा सकती हैं। सत्ताधारी दल के साथ जाने में विधायकों को भी कोई बड़ी आपत्ति नहीं होगी।

कांग्रेस को छोड़ ‘आप’ पर बीजेपी का फोकस

कहा जा रहा है कि दिल्ली के अलावा पंजाब में सरकार बनाने के बाद से अरविंद केजरीवाल खुद को पीएम मोदी और ‘आप’ को बीजेपी के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी के तौर पर देखने लगे थे। यही वजह है कि बीजेपी ने कांग्रेस से अपना फोकस कुछ समय के लिए हटाकर ‘आप’ और केजरीवाल पर कर दिया।

पार्टी की हार के बावजूद मनाया जीत का जश्न

इन चर्चाओं को बल इस वजह से भी मिल रहा है क्योंकि बीते कल जब आतिशी ने कालकाजी से जीत दर्ज की तो खुशी से झूम उठी। नाचते हुए उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इतना ही नहीं देर रात उन्होंने कालकाजी में एक रोड शो भी किया। जबकि दिल्ली में आप को बुरी तरह हार मिली है। यहां तक कि पार्टी सुप्रीमों केजरीवाल भी हार गए हैं।

सियासी हल्कों में चल रही यह चर्चाएं अगर सही साबित होती हैं तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी लगभग ख़त्म हो जाएगी। वहीं, पंजाब में अगर कुछ बड़ा उलटफेर न हुआ तो वह 2027 तक रहने वाली है। इसके बाद आम आदमी पार्टी की राह बहुत मुश्किल होने वाली है। फिलहाल यह चर्चाएं हैं। हकीकत में क्या कुछ होता है यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: