Breaking News
2025 में मिलेगा जालंधर को नया मेयर पिता विधायक थे, तो थाली में परोसकर मिली यूथ कांग्रेस की प्रधानगी सत्यनारायण मंदिर में पार्षदों का भव्य स्वागत, बैंक कॉलोनी वेलफेयर संगठन ने दी शुभकामनाएं पंजाब के बठिंडा में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी; 5 लोगों के मारे जाने की सूचना गर्लफ्रेंड के दोस्त पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार,जाने पूरा मामल पंजाब में दो दिन की सरकारी छुट्टी, स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन पंजाब में आप का फर्जी विधायक गिरफ्तार, पुलिस अफसरों को नौकरी से निकालने की दी धमकी मेयर पद के लिए चाहिए बिकाऊ नेता या टिकाऊ नेता ? वार्ड 80 में होंगे दोबारा चुनाव

बबीता फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह को हटाने के लिए रचा था षड्यंत्र, पहलवानों से करवाया प्रदर्शन, साक्षी मलिका का बड़ा खुलासा

December 29, 2024 4:38 am

today in focus

69 Views

वंदे भारत (हर्ष शर्मा) भारत की ओलंपिक पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिका ने पूर्व खिलाड़ी और भारतीय जनात पार्टी की नेता बबीता फोगाट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। साक्षी ने बताया है कि देश के पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जो प्रदर्शन किया था उसके लिए बबीता ने उन्हें उकसाया था क्योंकि वह बृजभूषण की जगह डब्ल्यूएफआई की अध्यक्ष बनना चाहती थीं।

पिछले साल की शुरुआत में विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित कई पहलवानों ने जंतर-मंतर पर बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन किया था और उन पर महिला खिलाड़ियों के साथ शोषण के आरोप लगाए थे। साक्षी ने अब बताया है कि पूर्व महिला पहलवान बबीता उन लोगों में से थी जिन्होंने इस प्रदर्शन की आग सुलगाई थी।

बबीता का था अपना एजेंडा

साक्षी ने इंडिया टुडे पर बात करते हुए कहा कि बबीता ने पहलवानों को इकट्ठा किया था और महासंघ में हो रहीं परेशानियों, शोषण को लेकर प्रदर्शन करने को कहा था। उन्होंने बताया, “बबीता फोगाट ने हमसे संपर्क किया था कि हम बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन करें। इसके पीछे उनका अपना एजेंडा था। वह डब्ल्यूएफआई की अध्यक्ष बनना चाहती थीं। ऐसी चर्चाएं थी की हमारे प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस थी, लेकिन ये सच नहीं है। बल्कि बीजेपी के दो नेताओं ने हमें प्रदर्शन के लिए इजाजत दिलाने में मदद की थी। ये दोनों हैं बबीता और तीरथ राणा।”

किताब में किए खुलासे

साक्षी ने हाल ही में अपनी किताब लॉन्च की है जिसका नाम है ‘Witness’, इस किताब में साक्षी ने कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने 2012 का एक किस्सा बताया है जब जूनियर एशियन चैंपियनशिप के दौरान बृजभूषण ने उनके साथ यौन शोषण करने की कोशिश की थी जिसका साक्षी ने विरोध करते हुए उन्हें धक्का दे दिया था।साक्षी ने बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान ही कुश्ती छोड़ने का एलान कर दिया था। उनके साथ इसमें शामिल होने वाले विनेश फोगाट और बजंरग पूनिया ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थामा था। विनेश ने चुनाव भी लड़ा था और जीत भी हासिल की थी। साक्षी ने अभी तक अपने आप को राजनीति से दूर बनाए रखा है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: