Vande Bharat 24 Exclusive
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लॉन्च होने से बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा पर गोलीबारी करने के बाद अब भारत पर ‘मिसाइल’ दागने की कोशिश की। भारत ने पाकिस्तानी मिसाइल हमला को नाकाम कर दिया। पाकिस्तानी मिसाइल को हवा में ही उड़ा दिया गया।
पंजाब में बॉर्डर से सटे अमृतसर में पाकिस्तान की मिसाइल को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। भारत के आगे पाकिस्तान इस समय चारों खाने चित है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से तो पाकिस्तान की बौखलाहट पीक पर है।
पहलगाम हमले का बदला, बेचैन हो उठा पाकिस्तान
बता दें कि भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले का ऐसा बदला लिया है, जिससे पूरा पाकिस्तान बेचैन हो उठा है। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर एयर स्ट्राइक की, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया गया।
भारत के हमले से पाकिस्तान में तबाही
भारत ने इस हमले में स्कैल्प डीप-स्ट्राइक क्रूज मिसाइलें, हैमर स्मार्ट वेपन सिस्टम, गाइडेड बम किट और एक्सकैलिबर गोला-बारूद दागने वाली एम777 होवित्जर तोपों का इस्तेमाल कर आतंकियों के ठिकाने पर सटीक हमला कर पाकिस्तानी में तबाही मचा दी।
सीमा पर गोलीबारी कर नागरिकों को बना रहा निशाना
वहीं, पहलगाम हमले के बाद से ही LoC पर पाकिस्तान की तरफ से जबरदस्त गोलीबारी हो रही है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से पाकिस्तान भारतीय चौकियों के साथ-साथ रिहायशी इलाकों में नागरिकों को भी निशाना बना रहा है, जिसमें पुंछ में 13 लोगों की मौत हो गई। पाकिस्तानी फायरिंग में 44 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Author: Harsh Sharma
Journalist