Breaking News
महाकुंभ जाने की जिद्द! ट्रेन में नहीं मिला टिकट… मुंबई से प्रयागराज स्कूटी से चल दिया ये शख्स 45 KM की दूरी चार मिनट में की तय, हुए सस्पेंड; 28 फरवरी को होना था रिटायर जालंधर के युवकों ने कबड्डी खिलाड़ी को गोलियों से छलनी कर उतारा मौत के घाट जालंधर में साइबर ठगी: फर्जी SHO बन किया डिजिटल अरेस्ट, व्यापारी से 6 लाख की ठगी Mrs. Chandigarh” का काला सच: ग्लैमर की आड़ में 5 करोड़ की ठगी, पुलिस ने दबोचा! जालंधर: महिला की हरकत से मचा हड़कंप, CCTV फुटेज में कैद, महिला हिरासत में इंग्लैंड में बैठी प्रेमिका ने रची साजिश, पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे को दी दर्दनाक मौत बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ने वाले आरोपी का साथी भी गिरफ्तार पंजाब में फिरोजपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 9 लोगों की मौत, 11 से ज्यादा घायल पंजाब के सीएम भगवंत मान के घर EC की रेड, कपूरथला हाउस में पैसे बांटे जाने की शिकायत

बस कंडक्टर ने चलती बस से लात मारकर नीचे फेंका, 26 साल के बेटे की मौत…परिजन बोले, नहीं करेंगे संस्कार

February 3, 2025 11:48 am

today in focus

23 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

Haryana: हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को एक निजी बस के कंडक्टर ने 26 वर्षीय युवक राहुल को चलती बस से लात मारकर नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।इस घटना के बाद शनिवार को गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल के बाहर सड़क जाम कर दिया और कंडक्टर की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

कैसे हुआ हादसा?

यह घटना दहकोरा स्टैंड के पास हुई, जब राहुल ने कंडक्टर से स्टैंड पर बस रोकने को कहा। कंडक्टर ने रोहद टोल प्लाजा पर बस रोकने की बात कही, जिससे दोनों के बीच बहस हो गई। इसी दौरान कंडक्टर ने राहुल को चलती बस से धक्का दे दिया। राहुल, जो दहकोरा गांव का निवासी और बिजली विभाग में ठेकेदार के अधीन कार्यरत था, वह घर जा रहा था।

घटना के बाद फरार हुए आरोपी

हादसे के बाद बस का कंडक्टर और ड्राइवर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और राहुल के शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भेजा गया है।

परिजनों की मांग और प्रदर्शन

मृतक के परिजनों ने आरोपी कंडक्टर और ड्राइवर की गिरफ्तारी तक अंतिम संस्कार न करने का ऐलान किया है। उन्होंने मृतक की पत्नी को नौकरी और आर्थिक सहायता देने की भी मांग की। शनिवार को गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने ट्रामा सेंटर के बाहर सड़क पर जाम लगाया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की।

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

हालांकि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है, लेकिन अभी तक बस के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में नहीं लिए गए हैं और न ही आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस अधिकारी फिलहाल मामले पर टिप्पणी करने से बच रहे हैं।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

50% LikesVS
50% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: