Breaking News
15 मई से जालंधर में चारों तरफ होगा कूड़ा-कचरा, नहीं होगी शहर की सफाई, लोगों को करना पड़ेगा परेशानी का सामना कारोबारी से मांगी 40 लाख की फिरौती, ना देने पर पेट्रोल पंप पर बैठे व्यक्ति पर की गई फायरिंग पंजाब सीएम मान का बड़ा एक्शन – DSP और SHO सस्पेंड, 10 आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज पीएम मोदी का आदमपुर एयरबेस का अचानक दौरा, वायुसेना के जवानों से की मुलाकात अमृतसर के पांच गांवों में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत, छह गंभीर; मुख्य सप्लायर गिरफ्तार जालंधर में फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन, कुछ जगहों पर लाइटें बंद, DC बोले- घबराने की जरूरत नहीं एक बार फिर दहल जाता पंजाब, पुलिस ने पकड़ा RDX और हथियारों का जखीरा, DGP ने किया खुलासा भारत-पाक युद्धविराम के बाद जालंधर में लगीं ये पाबंदियाँ! DC ने जारी किए आदेश, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई शीतल अंगूराल के ऑफिस के पास विस्फोट की खबर अफवाह, सिर्फ प्लॉट में लगी आग पाक हमलों से बाल-बाल बचा आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन, सुरक्षा के चलते डीसी ने दिए बाजार बंद करने के आदेश

दो मंदिरों से दरबार साहिब उठा ले गई निहंगों की टोली, विरोध करने पर तलवारें लहराईं; पुलिस ने संभाला मोर्चा

May 13, 2025 8:04 pm

today in focus

51 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

शहर के बीच सेठी चौक स्थित श्री संत द्वारा हरि मंदिर में रविवार दोपहर एक बजे 40-50 की संख्या निहंग और महिलाएं पहुंची। मंदिर में रखे दरबार साहिब को ससम्मान सिर पर रखाकर बोले सो निहाल, सत श्री अकाल…कहते हुए साथ ले गए।

इसके आधे घंटे बाद ही डेढ़ बजे निहंगों की टोली मॉडल टाउन के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंचे और यहां मंदिर के अंदर रखे दरबार साहिब को साथ लेकर जाने लगे। मंदिर के सेवादार ज्ञान सागर बंधवा ने निहंगों को रोकने की कोशिश की तो तलवार और कृपाण लहराते हुए हाथापाई भी की। दोनों घटनाओं का मामला अलग अलग थाने में पहुंचा। सूचना मिलते ही डीएसपी मौके पर पहुंचे और बातचीत के लिए थाने बुलाया।

जानें क्या है पूरा मामला?

श्री संत द्वारा हरि मंदिर के प्रधान दर्शन रामदेव ने बताया कि रविवार को बाजार बंद था और दोपहर करीब एक बजे 40-50 की संख्या में निहंग मंदिर में घुस गए। पहले तो लगा कि संगत पूजा अर्चना के लिए आई है, लेकिन जब वह मंदिर में रखे दरबार साहिब को सिर पर उठकर जाने लगे तो रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बोले सो निहाल, सत श्री अकाल… कहते हुए तलवार और कृपाण दिखाते हुए चले गए।

इसी तरह आधे घंटे बाद डेढ़ बजे माडल टाउन स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में निहंगों की टोली पहुंची। यहां मंदिर में रखे दरबार साहिब को साथ लेकर जाने लगे। मंदिर के सेवादार ज्ञान सागर बधवा व अन्य ने रोकने की कोशिश की तो धक्का देते हुए तलवार कृपाण दिखाते हुए दरबार साहिब साथ लेकर चले गए।

सूचना मिलने पर डीएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। थाने पहुंचे मंदिर प्रबंधन और निहंगों के बीच चली करीब डेढ़ घंटे की वार्ता के बाद सहमति के लिए कमेटी बनाई गई है।

पांच पांच सदस्यों की कमेटी लेगी निर्णय

मॉडल टाउन के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से दरबार साहिब को लेकर जाने का मामला पुराने औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने में पहुंचा। थानाध्यक्ष देवेंद्र ने दोनों पक्षों को बुलाकर बात की, किसी तरह की धार्मिक उन्माद की स्थिति न हो, इसके लिए दोनों तरफ से पांच पांच सदस्यों की कमेटी बनाई है। कमेटी को एक सप्ताह के भीतर आपसी सहमति बनाकर अगले रविवार तक पुलिस को सूचित करने को कहा गया है।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special