Breaking News
जालंधर में देर रात पाकिस्तान से आए ड्रोन से हमला, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल – 8 धमाकों से दहशत 10 मई को जालंधर में होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत स्थगित पंजाब में आज से Complete Blackout! सख्त आदेश जारी पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच पंजाब के सभी स्कूल अगले दो दिन बंद रहेंगे, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश धमाकों की गूंज से दहला अमृतसर, देर रात लोगों में फैली दहशत… पंजाब में 56 IAS और PCS अधिकारियों के तबादले, जालंधर के अफसरों को भी नई तैनाती, देखें पूरी ट्रांसफर लिस्ट पंजाब के स्कूलों में घोषित छुट्टी, सभी तरह की लाइटें बंद करने की अपील पंजाब में गैस लीक से मचा हड़कंप: 3 कर्मचारियों की मौत, 1 की हालत गंभीर पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम! 2 RPG, 2 IED और 5 हैंड ग्रेनेड बरामद… बड़ी आतंकी साजिश विफल PNB सिक्योरिटी गार्ड ने की फायरिंग, जालंधर में मची अफरा-तफरी, CCTV फुटेज आया सामने

भारत के एयरस्ट्राइक से घबराया दाऊद इब्राहिम, जान बचाने के लिए कराची छोड़कर भागा – सूत्र

May 10, 2025 5:04 am

today in focus

10 Views

Vande Bharat 24 Exclusive

भारत की पाकिस्तान पर बीते कुछ दिनों में की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की नींद उड़ा दी है। सूत्रों के अनुसार दाऊद इब्राहिम भारत की एयरस्ट्राइक से घबराकर कराची से भाग गया है। बताया जा रहा है कि दाऊद इब्राहिम के साथ-साथ उसके गुर्गे अनीश और छोटा शकील भी कराची छोड़कर निकल गए हैं। भारत की सैन्य कार्रवाई के कारण दाऊद इब्राहिम अपने गुर्गों के साथ अपनी जान बचाने के लिए एक जगह से दूसरे जगह भागता फिर रहा है।

आपको बता दें कि 7 मई की रात में भारतीय सेना और वायुसेना की जोड़ी चुपचाप वह कर चुकी थी, जो 1971 के बाद कभी नहीं हुआ था। भारतीय सेना की ओर से बीते मंगलवार-बुधवार की रात 25 मिनट तक चले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकियों के 9 ठिकानों पर अटैक किया गया था। इस एयर स्ट्राइक के बारे में भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग के जरिए जानकारी दी थी।

इस प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि 25 मिनट में आतंकियों की पनाहगाहों को चुन-चुन कर मिट्टी में मिलाया गया ।इनमें वो ठिकाने भी थे जहां कभी कसाब और हेडली जैसे आतंकियों को ट्रेनिंग मिला था। वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि मंगलवार-बुधवार देर रात 1 बजकर 5 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट के बीच ये हमला किया गया था। पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया। नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया और उन्हें सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। सेना आतंकी ठिकानों को भी तबाह कर दिया था।

Harsh Sharma
Author: Harsh Sharma

Journalist

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special