Breaking News
2025 में मिलेगा जालंधर को नया मेयर पिता विधायक थे, तो थाली में परोसकर मिली यूथ कांग्रेस की प्रधानगी सत्यनारायण मंदिर में पार्षदों का भव्य स्वागत, बैंक कॉलोनी वेलफेयर संगठन ने दी शुभकामनाएं पंजाब के बठिंडा में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी; 5 लोगों के मारे जाने की सूचना गर्लफ्रेंड के दोस्त पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार,जाने पूरा मामल पंजाब में दो दिन की सरकारी छुट्टी, स्कूल-कॉलेज और दफ्तर रहेंगे बंद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन पंजाब में आप का फर्जी विधायक गिरफ्तार, पुलिस अफसरों को नौकरी से निकालने की दी धमकी मेयर पद के लिए चाहिए बिकाऊ नेता या टिकाऊ नेता ? वार्ड 80 में होंगे दोबारा चुनाव

दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस-वे: माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए यात्रा होगी आसान, समय और टोल शुल्क में होगी कटौती

December 29, 2024 4:12 am

today in focus

72 Views

माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है। अब भक्तों का माता के दरबार जाना और भी आसान हो गया है। दरअसल, दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस-वे के बनते ही श्रद्धालु 7 से 8 घंटे में कटरा पहुंच जाएंगे। बता दें कि अभी इस सफर को पूरा करने में करीब 11-12 घंटे लगते हैं।

दिल्ली-जम्मू-कटरा एक्सप्रेस-वे और रिंग रोड प्रोजेक्ट का काम भारत माला परियोजना के तहत तेजी से चल रहा है। 35 हजार करोड़ की लागत से तैयार होने वाले इन प्रोजेक्ट्स में पंजाब में 11 नए टोल बनाए जाएंगे। ये प्रोजेक्ट दिल्ली, पंजाब, और जम्मू-कश्मीर को आपस में जोड़ेंगे, जिससे लोगों का काफी समय बचेगा। हाईवे बनने से दिल्ली से कटरा जाने में अभी 11 से 12 घंटे का समय लगता है, जबकि हाईवे बनने के बाद 7 से 8 घंटे का समय लगेगा। अंबाला से जालंधर आने में लगभग सवा 3 घंटे का समय लगता है, लेकिन हाईवे बनने पर सफर करीब डेढ़ घंटे का रह जाएगा। पटियाला से जालंधर आने में लगभग तीन घंटे का समय लगता है, लेकिन हाईवे बनने पर यह सफर लगभग सवा घंटे में पूरा हो जाएगा।

दिल्ली से अमृतसर जाने में अभी 8 से 9 घंटे लगते हैं, लेकिन हाईवे बनने पर यह समय घटकर 5 से 6 घंटे रह जाएगा।

नए टोल निम्न स्थानों पर लगेंगे: पातड़ां से चंडीगढ़ के बीच, संगरूर में, मालेरकोटला से पटियाला के बीच, मालेरकोटला से लुधियाना के बीच, लुधियाना से अंबाला, नकोदर से लुधियाना के बीच, जालंधर से नकोदर के बीच, कपूरथला से जालंधर के बीच, दसूहा से होशियारपुर के बीच, बटाला से पठानकोट के बीच, और पठानकोट से जम्मू-कश्मीर के बीच।

राहत की बात यह है कि ये सारे टोल सैटेलाइट बेस्ड होंगे, यानी बिना रुके ही आपका टोल ऑटो कट हो जाएगा। इससे ट्रैफिक की समस्या नहीं रहेगी। प्रोजेक्ट अधिकारी ने कहा कि टोल के नीचे से गुजरते ही पैसे खुद वाहन चालक के खाते से कट जाएंगे। इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। पंजाब में इस प्रोजेक्ट की लंबाई करीब 261 किमी है। दिल्ली से कटरा तक अभी 727 किलोमीटर के लिए लोगों को टोल में आने और जाने के 2400 रुपए देने पड़ते हैं। अधिकारियों का कहना है कि नए टोल बनने से सभी टोल की कीमतें कम हो सकती हैं।

Vande Bharat 24
Author: Vande Bharat 24

100% LikesVS
0% Dislikes

Today's Special

Read More Articles: