Vande Bharat 24 Exclusive
एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X का सर्वर ठप पड़ गया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह की परेशानियों का जिक्र किया है। इसकी सर्विसेस को इस्तेमाल करने में लोगों दिक्कत आ रही है।
मस्क के इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादातर लोग लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं। नई पोस्ट शेयर या उन पर रिएक्ट नही कर पा रहे हैं।
डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में 61 प्रतिशत यूजर्स वेबसाइट पर परेशानी का सामना कर रहे हैं। वहीं 38 प्रतिशत यूजर्स को मेबाइल ऐप पर चलाने में दिक्कत आ रही है। 1 प्रतिशत यूजर्स को लॉगइन करने में प्रॉब्लम हो रही है। UK और USA के यूजर्स को एक्स पर रिफ्रेश करने पर या ओपन करने पर ‘Something went wrong’ लिखा शो हो रहा है।
USA में हर मिनट 17,000 रिपोर्ट हुई दर्ज
इंडिपेंडेंट प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर पर UK से 9 हजार से ज्यादा रिपोर्ट्स दर्ज की गई हैं। जिसमें यूजर्स को एक्स वेबसाइट चलाने में दिक्कत हो रही है। वहीं USA में हर मिनट 17,000 रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।
