Vande Bharat 24 Exclusive
बांग्लादेश के कुमिल्ला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक हिंदू महिला के साथ सिर्फ़ 35 हजार टका (बांग्लादेशी मुद्रा) के कर्ज़ के बदले अमानवीय व्यवहार किया गया। घटना का मुख्य आरोपी फजल अली खुद को बीएनपी (बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी) नेता बताता है।
पीड़ित परिवार ने कुछ समय पहले फजल अली से 35 हजार टका उधार लिए थे, जिसकी चुकाने की तय तारीख बीत चुकी थी। इसी बात को लेकर आरोपी नाराज़ था। घटना गुरुवार रात की है, जब पीड़िता अपनी छोटी बेटी के साथ घर में अकेली थी और परिवार के बाकी सदस्य बाहर गए हुए थे।
घर में घुसकर किया बलात्कार
रात लगभग 11 बजे फजल अली उनके घर पहुंचा और दरवाजा खटखटाया। महिला ने डर के मारे दरवाजा नहीं खोला, जिस पर आरोपी ने जबरन दरवाजा तोड़ दिया और घर में घुस गया। आरोप है कि घर में घुसते ही उसने महिला के कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ बलात्कार किया।
पड़ोसियों ने मचाई हलचल, आरोपी मौके से भागा
महिला की चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी और महिला को आपत्तिजनक स्थिति में देखा। कुछ लोगों ने इस दौरान मोबाइल से वीडियो भी बना ली। पहले तो भीड़ ने महिला को ही दोषी मानकर उसकी पिटाई शुरू कर दी, लेकिन जब पीड़िता ने रोते हुए अपनी आपबीती बताई, तो सच्चाई सबके सामने आ गई। इसके बाद गुस्साई भीड़ आरोपी फजल अली की तरफ पलटी और उसकी जमकर पिटाई की, लेकिन वह किसी तरह मौके से फरार हो गया।

ढाका से हुई गिरफ्तारी
पिटाई के बाद आरोपी को पहले कुमिल्ला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां से वह भाग निकला और राजधानी ढाका पहुंच गया। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर उसे ढाका से गिरफ्तार कर लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, हिंदू समुदाय में आक्रोश
इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद हिंदू समुदाय में भारी आक्रोश है और कुमिल्ला सहित कई स्थानों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन हुए हैं। लोगों की मांग है कि आरोपी को सख्त से सख्त सज़ा दी जाए।
पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें बलात्कार का आरोपी फजल अली और वीडियो बनाने वाले चार युवक शामिल हैं। सभी से पूछताछ जारी है।

Author: Harsh Sharma
Journalist