गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पूर्व नेशनल टेनिस खिलाड़ी 25 वर्षीय राधिका यादव की उनके ही पिता दीपक यादव ने गुरुवार को तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी। यह घटना सेक्टर 57 स्थित उनके आवास पर हुई।
बताया जा रहा है कि राधिका ने करीब डेढ़ महीने पहले बच्चों को टेनिस प्रशिक्षण देने के लिए अपनी खुद की अकादमी शुरू की थी। इसी को लेकर घर में पिता-पुत्री के बीच पिछले 15 दिनों से लगातार विवाद चल रहा था।
अकादमी बंद करने को लेकर चल रहा था झगड़ा
पुलिस के अनुसार, दीपक यादव अकादमी के संचालन के खिलाफ थे। उन्हें गांव वालों द्वारा यह ताना सुनना पड़ता था कि वे अपनी बेटी की कमाई खा रहे हैं। इससे वे मानसिक रूप से काफी परेशान थे और अकादमी को बंद कराने का दबाव बना रहे थे।
गुरुवार सुबह इसी बात को लेकर एक बार फिर बहस हुई। दोपहर करीब 11 बजे, जब राधिका किचन में खाना बना रही थीं, तभी दीपक यादव ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से बेटी की पीठ में तीन गोलियां दाग दीं।
गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या, पिता ने घटना को दिया अंजाम। #gurugramnews#radhikayadav pic.twitter.com/ODSUcDqfCt
— Monu Kumar Jha (@MonuKumarJ20785) July 10, 2025
परिवार की मौजूदगी में वारदात
घटना के वक्त घर में राधिका की मां, भाई और नीचे के फ्लोर पर चाचा कुलदीप का परिवार भी मौजूद था। गोली लगते ही राधिका ज़मीन पर गिर पड़ीं। परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में मेरिंगो एशिया अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान दोपहर बाद उनकी मौत हो गई।
अस्पताल प्रशासन ने इस घटना की सूचना थाना सेक्टर 56 पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की।
आरोपी पिता गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी आज
पुलिस ने मौके से आरोपित पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
राधिका की खेल यात्रा
राधिका यादव एक राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी थीं। उन्होंने अपने करियर में कई पदक भी जीते थे। हालांकि डेढ़ साल पहले कंधे में चोट लगने के कारण उन्होंने खेलना छोड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने टेनिस से जुड़े रहने के लिए अपनी अकादमी शुरू की थी, जो उनके घर के पास सेक्टर 57 में स्थित है।
पिता को आता था जल्दी गुस्सा
परिजनों के मुताबिक, दीपक यादव का स्वभाव अत्यधिक गुस्सैल था और वे छोटी-छोटी बातों पर उग्र हो जाते थे। बेटी के टेनिस अकादमी खोलने को लेकर वे लगातार तनाव में थे। दीपक यादव का काम बिल्डिंग बनाकर किराये पर देना बताया गया है।
#RadhikaYadav #TennisPlayerMurder #GurgaonCrime #CrimeNews #BreakingNews

Author: Harsh Sharma
Journalist